मण्डावर में शांति -सौहार्द बना रहे – जिनेन्द्र कुमार

शराब मुक्त आदर्श गांव मंडावर में पुलिस जन सहभागिता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत में मंडावर सरपंच प्यारी रावत की अध्यक्षता तथा पुलिस उप अधीक्षक जिनेंद्र कुमार , देवगढ़ थाना अधिकारी राजेन्द्र गोदारा , बग्गड़ चौकी प्रभारी राकेश सिंह नरूका के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें अपराधों को कम करने, यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा के संबंध में तथा वर्तमान में हो रही ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान राजस्थान की मतदान के जरिए शराब ठेका हटाने वाली ग्राम पंचायत मंडावर में शराबबंदी के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक जिनेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मंशा है की अपराध कम हो और शांति -सौहार्द बना रहे । मंडावर गांव एक आदर्श रुप में पूरे देश भर में प्रसिद्ध हुआ है । इसकी सफलता बरकरार रहनी चाहिए। देवगढ़ थाना अधिकारी राजेन्द्र गोदारा ने ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए विस्तृत रुप से बताया तथा शराबबंदी को अनवरत जारी रखने में पुलिस सहयोग बात कही। सरपंच प्यारी रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि मंडावर गांव में शराबबंदी में जो आदर्श स्थापित किया है इसे बरकरार रखने के लिए सामाजिक स्तर के साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग अति आवश्यक है। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी जिला उपाध्यक्ष लुम्बसिंह मंडावर , कांस्टेबल सुखदेव दारा, मुकेश मीना, कपिल चौधरी, खींवराज माली, नशा मुक्ति अध्यक्ष भंवर सिंह रोहिड़ा, बीजेपी अध्यक्ष नेत सिंह कनियात, मंडावर विकास समिति अध्यक्ष चुन्ना सिंह चौहान, सर्कल अध्यक्ष पूरन सिंह डूंगावत, महिला प्रभारी कृष्णा चौहान ,सलाहकार भंवर सिंह कनियात, गोपाल सिंह टेलर, वार्ड पंच भंवरी देवी , लक्ष्मी देवी, संतोष देवी, ललिता देवी, सूबेदार मोहनसिंह, नारायणसिंह, लादू सिंह , सोहन सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!