विदेशों में योग शिक्षक बनने का मिलेगा अवसर

भारतीय गुणवत्ता परिषद् की योग परीक्षा अगस्त में

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में योग से कैरियर बनाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय गुणवत्ता परिषद् द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के योग एवं मानवीय चेतना विभाग में योग शिक्षक प्रथम एवं द्वितीय लैवल की परीक्षा का आयोजन अगस्त के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. असीम जयन्ती देवी ने बताया कि भारतीय योग एसोसिएशन द्वारा संचालित इस परीक्षा में योग की डिग्रीधारी एवं बिना डिग्रीधारी दोनों प्रकार के ही योगसाधक प्रविष्ठ हो सकते हैं। साथ ही विगत वर्ष में थ्योरी अथवा प्रेक्टिकल परीक्षा में अनुत्तीर्ण रह गए विद्यार्थी भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में बैठने के लिए इण्डियन योग एसोशिएशन की वैबसाइट पर जाकर ऑन-लाईन आवेदन करना होगा जिसमें परीक्षा केन्द्र अजमेर का चुनाव करने पर विश्वविद्यालय में परीक्षा केन्द्र चुना जा सकेगा। डॉ. जयन्ती ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 9414499727 पर संपर्क किया जा सकता है।
डॉ. लारा शर्मा ने बताया कि योग विभाग में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है जिसमें प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 7 जुलाई रखी गई है।

(डॉ. लारा शर्मा)
योग विभाग
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर

error: Content is protected !!