गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के डिब्बें पटरी से उतरें

जयपुर-अजमेर अप लाइन के रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण, रेल संचालन प्रारम्भ
गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के तीन डिब्बें फुलेरा में पटरी से उतर गये । गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के फुलेरा से 15.43 बजे प्रस्थान करने के बाद फुलेरा-जयपुर डबल लाइन रेलखण्ड के मध्य तीन डिब्बें एस-2, एस-3 व एस-9 पटरी से उतर गये। प्रारम्भिक रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की इंजरी तथा कैजूयल्टी नहीं हुई है। जयपुर-अजमेर अप लाइन के रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कर रेल संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है इसके कारण अजमेर मंडल से सम्बंधित रेल यातायात निम्न प्रकार से प्रभावित हुआ –
रेगुलेट रेलसेवाऐं( विज्ञप्ति जारी किये जाने तक की स्थिति अनुसार)-
1. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस अजमेर स्टेशन से 01 घण्टे 50 मिनट देरी से रवाना।
2. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के 10 कोच जयपुर के लिए रवाना कर दिये गये है। जयपुर से यह गाडी 05 घण्टे 30 मिनट की देरी से 22.15 बजे वैकल्पिक रैक से चलेगी।
3. गाड़ी संख्या 54805 अहमदाबाद जयपुर अजमेर से अजमेर में 17.50 बजे से रोका गया है ।
4. गाड़ी संख्या 19613 अजमेर अमृतसर को मदार में 18:45 बजे से से रोका गया है ।
5. गाड़ी संख्या 19707 बांद्रा जयपुर एक्सप्रेस को ब्यावर में 18:50 बजे से रोका गया है ।
6. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद हरिद्वार को हरिपुर में आज 15:00 बजे रोका गया है ।
नोट –रेल प्रशासन विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गयी गाड़ियाँ संचालन सुविधानुसार शीघ्रातिशीघ्र संचालित करने का प्रयास जारी है

नॉन इण्टर लाकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
गाडि़या आंशिक रद्द/रेगुलेट/रिशड्यूल/मार्ग में ठहराव होगी

रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर मण्डल के फुलेरा यार्ड नॉन इण्टर लाकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक लिया जा रहा है।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे अजमेर मंडल से सम्बंधित रेलसेवाऐं निम्नानुसार प्रभावित होगी:-
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
1. गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 06.07.18 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जयपुर तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द होगी।
2. गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 06.07.18 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द होगी।
रेगुलेट रेलसेवाऐं
1. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर, जो दिनांक 05.07.18 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली रेलसेवा दिनांक 06.07.18 को गांधीनगर स्टेशन पर 01 घण्टे रेगुलेट रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12016, नई दिल्ली-दौराई एक्सप्रेस दिनांक 06.07.18 को नई दिल्ली से रवाना होने वाली रेलसेवा हिरनोदा स्टेशन पर 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस दिनांक 05.07.18 को काठगोदाम से रवाना होने वाली रेलसेवा दिनांक 06.07.18 को जयपुर स्टेशन पर 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
रिशड्यूल रेलसेवाएं
2. गाडी संख्या 19708, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 06.07.18 को जयपुर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 02 घण्टा 20 मिनट देरी से प्रातः 11.00 बजे प्रस्थान करेगी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!