भा ज पा की कथनी करनी में अंतर नही

किसानों को साढ़े 4 करोड़ रूपये के ऋण माफी के प्रमाण सौंपे।
केकड़ी
राजस्थान सरकार की ऋण माफी योजना के अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान के किसानों का ऋण माफी योजना के तहत केकड़ी क्षेत्र हिंगोनियां व लल्लाई ग्राम में क्षेत्र के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे गए। हिंगोनियां में समारोह में 691 किसानों के करीबन 2 करोड़ 22 लाख रूपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे गए तथा ग्राम लल्लाई में 803 किसानों को 2 करोड़ 30 लाख रूपये के प्रमाण पत्र वितरण किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता एसीसीबी के चैयरमैन मदनगोपाल चौधरी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान किशनलाल बैरवा, वीर सावरकर मण्डल अध्यक्ष होनहार सिंह राठौड़, बजरंग मण्डल अध्यक्ष हगामीलाल चौधरी, हरिमोहन शर्मा, रामेश्वर गोस्वामी मचांशीन थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में समिति के अधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का ऋण माफ कर आर्थिक मदद की है। गौतम ने कहा कि अच्छी पैदावार के लिए सरकार प्रदेश के किसानों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रही है जिसका किसानों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। संसदीय सचिव गौतम ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव-गांव में विकास के नए आयाम स्थापित किए है जिससे आज ग्रामीण क्षेत्र में गौरव पथ नजर आ रहे है गांवो में कीचड़ से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में कितने विकास कार्य हुए है और उनकी तुलना में भाजपा कार्यकाल में कितने हुए है यह जनता से छुपा नहीं है, कांग्रेस ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जबकि भाजपा की कथनी व करनी में अंतर नही ,सबका साथ सबका विकास के बूते हम 2018 में राजस्थाान में फिर सत्ता में आएंगे, इस मौके पर एसीसीबी के अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी ने कहा कि सहकारी विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों के ऋण माफ कर किसानों को राहत की सांस दी है। इस अवसर पर अतिथियों ने ग्राम लल्लाई में राज्यसभा सांसद कोष द्वारा नवनिर्मित चार दीवारी का लोकार्पण भी किया गया। इस मौके समारोह में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!