राज्य के अब तक के वंचित तबके का अपमान

अजमेर 4 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर जिला ने आज किशनगढ़ के दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आगामी 7 जुलाई को जयपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर होने वाले लाभार्थी सम्मान समारोह का उपहास कर इसे केवल भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बताकर राज्य के अब तक के वंचित तबके का अपमान किया है। जो कांग्रेस के विगत शाशनो मैं मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा। भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने जारी बयान में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने आजादी के बाद पहली बार वंचित वर्ग के लिए, गरीबों के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की और उनके लक्ष्यों को साकार कर वंचित वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया है। लेकिन श्री अशोक गहलोत जिस प्रकार से यह आरोप लगा रहे हैं कि इस लाभार्थी सम्मेलन में प्रशासन का दुरुपयोग किया जाएगा और केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को यहा ले जाया जाएगा पूरी तरह निराधार है। लेकिन श्री गहलोत को भय है कि पूरे राजस्थान से इस लाभार्थी सम्मेलन में सम्मान पूर्वक भाग लेने जा रहे केंद्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाखों लोग जब जयपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का उद्बोधन सुनेंगे तो निश्चित रुप से भाजपा के प्रति, प्रधानमंत्री जी के प्रति, मुख्यमंत्री जी के प्रति उनकी आस्था और विश्वास बढ़ेगा और राजस्थान में फिर से 2018 के चुनाव में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

अरविंद यादव
जिला अध्यक्ष
9414252930

error: Content is protected !!