भाजपा हमेशा से रही हैं किसान हितेशी

अजमेर 4 जुलाई 2018॥ महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने प्रधानमंत्री मोदी जी का खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50% वृद्धि पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस कदम को देश के अन्नदाता किसानों के लिए अभूतपूर्व तोहफा बताते हुए बताया कि आजादी के बाद आज तक किसी भी सरकार ने समर्थन मूल्य में इतना इजाफा नहीं किया है। भदेल ने जानकारी देते हुए बताया की भाजपा जो कहती हैं वो करके दिखती हैं किसानो को अब लागत से डेड गुना(1.5 प्रतिशत) या उससे भी अधिक मिलेगी एमएसपी।

श्रीमती भदेल ने बताया कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार सदैव किसान हितैषी रही है। राज्य की दूरदर्शी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विगत 4 वर्षो में सैकडों किसान हितैषी कदम उठाए है। किसानों के लिए ऐतिहासिक कर्ज माफी इसका बड़ा उदाहरण है। इस योजना में 50 हजार की ऋण माफी से किसानो को काफी लाभ मिला हैं। व साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा 33 प्रतिशत फसल खराब होने पर भी किसानो को मुआवजा दिया जाएगा। इससे पश्चात भी भारत सरकार द्वारा किसानो के लिए सोइल हैल्थ कार्ड स्कीम 2015 में चालू की गई थी जिससे किसानो को खेतों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों और उर्वरकों की फसल-वार बड़ाने के तरीके बताए जाएंगे । देश भर में विभिन्न मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में सभी मिट्टी के नमूने का परीक्षण किया जाना चाहिए। इसके बाद विशेषज्ञ मिट्टी की ताकत और कमजोरियों (सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी) का विश्लेषण करेंगे और इससे निपटने के उपायों का सुझाव देंगे।

error: Content is protected !!