कर्जमाफी से किसानों के खिले चेहरे

लल्लाई में काश्तकारों को ऋण माफी प्रमाण पत्र देते हुए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम व सभा को सम्बोधित करते संसदीय सचिव गौतम।फोटो-शंकर खारोल।
सूरजपुरा (शंकर खारोल )4जुलाई
राजस्थान फसली ऋण योजना के तहत अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से लल्लाई में ऋण माफी शिविर आयोजित कर किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने लल्लाई ग्राम सेवा सहकारी समिति के 823 काश्तकारों के दो करोड़ तीस लाख रुपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ऋण माफी योजना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।इससें किसानों को आर्थिक रूप से सबल मिलेगा। इस योजना के माध्यम से किसानों को 50हजार रूपये तक के ऋण माफ किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से जो वादे किए उन वादों पर पूरी तरह से खरी उतरी है। शिक्षा चिकित्सा सड़क पेयजल विद्युत आदि सभी क्षेत्रों में धरातल पर विकास किया है ।सरवाड प्रधान किशन लाल बेरवा ने कहा कि सरकार ने गरीब एवं असहाय को राहत पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रखी है। किसानों को सहकारी विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर बल दिया
इनका किया उद्धघाटन :- लल्लाई ग्राम सेवा सहकारी समिति लल्लाई के ऋण माफ़ी शिविर मे राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव के कोष से बाउंड्रीवाल, व् गौरव पथ का संसदीय सचिव एंव केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया गया ।इससे पूर्व संसदीय सचिव शत्रुध्न गौतम,सीसीबी चैयरमेन मदनगोपाल चौधरी,जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल,प्रधान किशन लाल बैरवा, समिति व सावरकर मंडल के अध्यक्ष् होनहार सिंह राठौड़, पूर्व सीसीबी के गणेश ,बजरंग मंडल अध्यक्ष हगामी लाल जाट,हरिमोहन शर्मा,उप्रधान भागचंद जाट,लल्लाई सरपंच बजरंग बैरवा,सी आर दीप ,स्यार सरपंच मोहन सिंह ,दिनेश तोतला,रामेश्वर गोस्वामी,प्रेम शंकर ,अजय पारीक,कैलाश राव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!