शिक्षा मंदिर के सामने गंदगीयुक्त कीचड से ग्रामीणों व अभिभावकों में रोष

सूरजपुरा शंकर खारोल 4 जुलाई
भगवानपुरा ग्राम पंचायत के छापरी ग्राम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने कीचड़ युक्त गंदगी जमा होने पर ग्रामीण व अभिभावकों ने रोष जताते हुए सड़क व नाली निर्माण करने की मांग। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुरा ग्राम पंचायत के छापरी ग्राम में खाना गोस्वामी के मकान से रंगलाल जाट के मकान तक सड़क व नाली निर्माण नहीं हो रखी है,घरो से निकलने वाला पानी व बरसाती पानी के निकासी के अभाव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने जमा हो जाता है।स्कुल मे ही आगनबाडी स्थित होने से स्कूली में आंगनवाड़ी के बच्चों को ग्रामीणो को गंदगीयुक्त पानी में से गुजरना पड़ता है । इससे ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि शिक्षा मंदिर के सामने बरसाती पानी जमा होने से स्कूली व आंगनबाड़ी के बच्चों को गंदगी में से गुजरते हुए विद्यालय पहुंचना पड़ता है।इससे कई मर्तबा बच्चो के गिरने से कपड़े खराब हो जाते हैं । इससे विद्यालय से वंचित होना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई मर्तबा ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत कराके विद्यालय के सामने सड़क व नाली निर्माण कराने की मांग की ।लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा सुध नहीं लेने से ग्रामीणों व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।खाना गोस्वामी, भागचन्द जाट,हेमराज जाट हीरा गुर्जर, गोपाल जाट,भैरू जाट,धनराज जाट, आदि ने आक्रोश जताते हुए सड़क व नाली बना निर्माण करने की मांग की ।

error: Content is protected !!