भाजपा सरकार कर रही है लोकतंत्र की हत्या – सुशील शर्मा

संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ कें संदर्भ में जयपुर में होगा विशाल अधिवक्ता अधिवेशन
अजमेर, 5 जुलाई। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, विधि मानवाधिकार व आर.टी.आई. विभाग के कांग्रेसी अधिवक्ताओं की आवश्यक बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में आहुत की गई।
विधि विभाग के शहर अध्यक्ष वैभव जैन ने बताया कि आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आने वाले विधानसभा, लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का आह्वान किया है और उन्होंने कांग्रेसी अधिवक्ताओं से भाजपा के काले कारनामों का पर्दाफाश करने, भाजपा के जुमलों व भ्रामक प्रचार से जनता को गुमराह होने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगाकर लोकतंत्र व संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा भाजपा सरकार संविधान के मूलभूत ढांचे के साथ में ना केवल छेड़छाड़ कर रही है बल्कि लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ विषय पर 15 जुलाई को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता अधिवेशन में लोकतंत्र एवं संविधान के मौजूदा हालातों पर चिन्तन व मनन किया जाएगा ओर भाजपा सरकार के कार्यकाल में उनकी दमनकारी नीतियों को उजागर कर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया जाएगा।
शहर अध्यक्ष वैभव जैन व देहात अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर ने घोषणा की कि जयपुर मे आयोजित होेने वाले अधिवक्ता अधिवेशन अजमेर जिले से सैकड़ो की तादाद में अधिवक्ता अधिवेशन में शिरकत करेंगे। बैठक में राजेश टंडन द्वारा
लगातार……2
-2-

सभी अधिवक्ताओं से हाथ उठाकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा को अधिवक्ता कोटे से एक टिकिट विधानसभा चुनाव में दिए जाने के लिए अजमेर जिले से प्रस्ताव पारित करने की अपील की जिस पर सभी ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया और कमेटी द्वारा प्रस्ताव पारित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को प्र्रस्ताव भेजा जाएगा तथा उन्होंने प्रत्येक जिले से उक्त प्रस्ताव भेजे जाने की अपील राजस्थान के सभी अधिवक्ताओं से की।
कार्यक्रम में विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान बार कौंसिल के सदस्य सुशील शर्मा, योगेन्द्र सिंह शक्तावत, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी का भी माल्यार्पण व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सुशील शर्मा सहित शहर अध्यक्ष वैभव जैन, देहात अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर, योगेन्द्र सिंह शक्तावत, बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश टंडन, पूर्व लोक अभियोजक विवेक पाराशर, विधि विभाग के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र तंवर, वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एन. रिझवानी, अशोक मटाई, जितेन्द्र खेतावत, देशराज मेहरा, मंजूर अली, हबीब आलम, धर्मेन्द्र टांक, चन्द्रभान सिंह राठौड़, ललित कुम्पावत, सुषमा गुर्जर, कीर्ति हाड़ा इत्यादि अधिवक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राजेश ईनाणी, के.सी. जोनवाल, शांति जैन, राजलक्ष्मी, श्रुचि, निकिता, बृजेश पांडे, जितेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा, प्रशांत शर्मा, अभय वर्मा, अभिषेक पारिक, प्रेमराज, धीरज, राकेश चौहान, कैलाशचन्द गर्ग, जय बहादुर माथुर, दिनेश राठौड, अरविन्द मीणा, जगत चौधरी, अजय शंकर जौहरी, विनोद गोदरा, हरिश हिंगोरानी, शफीकुर्रहमान, शंकर ढिल्लीवाल, विष्णु शर्मा, लोकेश शर्मा, इकबाल अहमद, नवल किशोर बैरवा, जुगराज सैनी, लोकेश सिंह, कैलाश सीर, पुष्कर नारायण बैरवा, करण सिंह गुर्जर, सुनील कड़वा, शैलेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष वैभव जैन ने किया और राजेश ईनाणी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

(वैभव जैन)
एडवोकेट, अध्यक्ष

error: Content is protected !!