गुर्जर धरती में बांटे 200 उज्ज्वला कनैक्शन

अजमेर 5 जुलाई॥ महिला एव बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने गुरवार को वार्ड 34 स्थित गुर्जर धरती में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना के तहत ख्वाजा गैस एजंसी द्वारा 200 महिलाओ को मिट्टी के चुलेह से मुक्त कर उज्ज्वला गैस कनैक्शन वितरित किए॥
मंत्री भदेल ने लाभान्वित महिलाओ से संवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर करोडो लोगो ने गैस मे मिल रही सबसीडी का त्याग किया था। जिससे आज सब महिलाओ को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए जा रहे हैं। भाजपा की सरकार हमेशा गरीबो के हितेशी रही है, उनके आह्वान से आज हर घर में गैस सिलिंडर वितरित हो रहे हैं।चुलेह से निकालने वाला धुआ 400 सिगरेट के बराबर होता हैं,इससे महिलाओ व ग्रहणियों की काफी समस्याओ का समाधान किया। 5 करोड़ महिलाओ को गैस कनैक्शन वितरित करने का केंद्र सरकार ने2018 में लक्ष्य निर्धारित किया हैं। महिलाओ के दुख को प्रधानमंत्री मोदी ने समझा व महिला सशक्तिकारण की ओर एक अनूठा प्रयास किया। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियो से मिलने जयपुर स्थित अमरूदो के बाघ मे आ रहे हैं।
लाभान्वित महिलाओ ने मंत्री भदेल को प्रधानमंत्री मोदी जी के 7 जुलाई के कार्यकर्म में जाने के लिए आश्वस्त किया व मंत्री भदेल का आभार प्रकट किया।
कार्यक्र्म मे झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छवा, पवन बैरवा, विनोद , गजेन्द्र , कृष्णा सुचेता , कमलेश मौर्य , गंगासिंह , गौतम राज ,पंकज पटेल, सुरेन्द्र वर्णवाल , सीमा गोस्वामी , डीसी सुनारिया , लक्ष्मीकान्त बुंदेल , देवीशंकर चंदावत , हिमांशु शर्मा, कमल पँवार व समस्त भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपास्थित रहे।

दयाल बीड़ी की क्षेत्रवासियों को मिली पेयजल समस्या से निजात
अजमेर 5 जुलाई 2018॥ महिल एव बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने गुरुवार को वार्ड 44 स्थित दयाल बीड़ी फैक्ट्री के पास के क्षेत्रवासियों की पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग 18 लाख की लागत से पानी की पाइपलाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
भदेल ने जानकारी देते हुए बताया की जनसनवाद के दौरान क्षेत्रवासियों ने मुझे क्षेत्र मे आ रही पेयजल समस्या से अवगत कराया था जिसके निस्तारण हेतु आज 18 लाख की लागत से डीआई पाइपलाइन का शिलान्यास किया गया है। मंत्री भदेल ने क्षेत्रवासियों से आग्रह करा की सरकार निर्माण कार्य करवा सकती है सन साधान उपलब्ध करवा सकती हैं परंतु उसका सही उपयोग, उपभोग, रखरखाव क्षेत्रवासियों की ज़िम्मेदारी हैं। राजस्थान प्रदेश में पेयजल की हमेशा से समस्या रही हैं परंतु भाजपा की सरकार ने काफी हद्द तक इस समस्या को दूर कर दिया हैं। क्षेत्रवासी जल का सही उपयोग करे ताकि हर व्यक्ति तक जल की पूर्ति हो पाये। जिस तरह हम बाहर से जब पानी की बॉटल खरीद कर उस जल का प्रयोग करते है , उसी तरह सरकार द्वारा प्रदान कराए गए जल का उपयोग करे। भाजपा सिर्फ काम मे विश्वास करती हैं व जो कहती हैं वो करके दिखती हैं। भदेल ने क्षेत्रवासियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओ से अवगत कराया।
झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा ने क्षेत्रवासियों से संवाद करते हुए कहा की भाजपा का कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओ को समझता हैं व साथ ही तब तक कार्य करता हैं जब तक समस्याओ का निस्तारण न हो जाए।
कार्यक्र्म मे पार्षद संतोष मौर्य, झलकारी बाई मंडल अध्यक्ष बलराज कछावा, पवन बैरवा, भागचंद धानका (पूर्व पार्षद), सीमा गोस्वामी,कृष्णागोपाल शर्मा, आंनद प्रकाश शर्मा, अमरचंद, रवि, पूनमचंद, दीपक, सुगनचंद गहलोत, जतिन, वरदान अखावत, तान सिंह, एन. के. उपाध्याय,मानसिंह,राजेश बैरवा, किशन गोपाल यादव, तारा राजपुरोहित, अर्पणा, बबीता, चमन देवी भाजपा कार्यकर्ता व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!