प्राध्यापको के तबादले रदद् करने की मांग की

केकड़ी
एनएसयूआई ने उपखण्ड कार्यालय में उच्चशिक्षा मन्त्री किरण माहेश्वरी के नाम ज्ञापन सोंपकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में प्राध्यापको के रिक्त पदों को भरने व स्थानत्रित किये गए प्राध्यापको के तबादले रदद् करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि केकड़ी महाविद्यालय में 26 पद स्वीकृत है जिनमे से अभी मात्र 12 प्राध्यापक कार्यरत थे उनमें से भी 6 प्राध्यापको का स्थान्तरण हाल ही हो गया है,जबकि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक मात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय है जहां स्नातकोत्तर स्तर तक कला वाणिज्य व विज्ञान संकाय की कक्षाएं नियमित चलती है और लगभग 1300 विद्यार्थी यहां अध्यन करते है जिनको शिक्षा देना 6 प्राध्यापको के वश में नही होगा,अतः महोदया से निवेदन है कि तीन दिवस में महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरने व स्थान्तरित किये गए प्राध्यापको के स्थान्तरण रदद् करने के आदेश कराये अन्यथा हमे मजबूर होकर आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालो में एनएसयूआई के जिला सचिव विनोद आचार्य,विधानसभा अध्यक्ष राकेश चौधरी,नगर अध्यक्ष देवराज सिंह,देवप्रकाश गुर्जर,दीपक डसानिया,शिवकुमार रेगर,विशाल बग़ालिया,लेखराज जाट,विनोद नितिन सहित कई कार्यकर्ता शामिल है।

error: Content is protected !!