जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का रद्दीकरण

लिंक रैक में देरी के कारण जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को रद्द किया जा रहा है।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी सं. 12414, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस, दिनांक 10.07.18 को
2.गाडी सं. 12413, अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दिनांक 11.07.18 को

भारी बारिश के कारण रेलसेवा प्रभावित
गाड़ियॉ आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तन

पष्चिम रेलवे के विरार-नल्ला सोपारा-वसई रोड रेलखण्ड के मध्य भारी बारिष के कारण ट्रेक के नीचे पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर संचालित रेलसेवाऐं निम्नानुसार प्रभावित होगीः-
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
1. गाड़ी संख्या 19708, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.07.18 को जयपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा पालघर तक ही संचालित अर्थात् यह रेलसेवा पालघर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द।
2. गाड़ी संख्या 19707, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दनांक 10.07.18 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दहानू रेाड से संचालित अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-दहानू रोड के मध्य आंशिक रद्द।
3. गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.07.18 को दिल्ली सराय से करने वाली रेलसेवा ऊमरगाव रोड तक ही संचालित अर्थात् यह रेलसेवा ऊमरगाव रोड-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द ।
4. गाड़ी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.07.18 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा ऊमरगाव रोड से संचालित अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-ऊमरगाव रोड के मध्य आंशिक रद्द।
5. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.07.18 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा संजन तक ही संचालित अर्थात् यह रेलसेवा संजन-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंषिक रद्द।
6. गाड़ी संख्या 14708, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.07.18 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा संजन से संचालित अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-संजन के मध्य आंशिक रद्द ।
7. गाड़ी संख्या 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.07.18 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वलसाड तक ही संचालित अर्थात् यह रेलसेवा वलसाड-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंषिक रद्द।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाड़ी संख्या 19667, उदयपुर-मैसूर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.07.18 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-इगतपुरी-पनवेल- कर्जत-पुणे जं. होकर संचालित होगी।

आरयूबी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलवे प्रषासन द्वारा मुगलसराय-इलाहाबाद रेलखण्ड के नैनी स्टेशन पर एलसी-35 बी पर आरयूबी निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है।
गाडी संख्या 18632, अजमेर-रॉची एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.07.18 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया इलाहाबाद-प्रयाग-झांसी-वाराणसी- मुगलसराय जं. होकर संचालित की जायेगी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!