प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में वितरित किए 150 कनेक्शन

अजमेर, 10 जुलाई। महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता भदेल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 150 परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए।
श्रीमती भदेल ने ब्लू फ्लेम भारत गैस एजेन्सी, चन्द्रवरदायी नगर के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत् 150 निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। श्रीमती भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को खाना पकाने के लिए उपयोगी जीवाशम ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। चुल्हा उपयोग करने से पैदा होने वाले धुंए से कई बीमारियां होती हैं। ग्रामीण इलाकों में लगातार पेड़ कम होने की वजह पर्यावरण को नुकसान पहुंचता हैं। इस योजना में सभी गरीब परिवारों को जो बीपीएल श्रेणी के नीचे आते हैं उनको एलपीजी कनेक्शन फ्री में दिया जा रहा है। योजना के लागू होने सेे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं के स्वास्थ्य कि भी सुरक्षा की जा सकती है।
कार्यक्रम में उपमहापौर सम्पत सांखला, मुकेश खींची, अशोक सामरिया, सत्यनारायण शर्मा, पार्षद दुर्गाप्रसाद, ताराचंद सबलानिया, रविन्द्र जादौन, संजय जूनी सहित काफी संख्या क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!