कोटड़ा स्थित कल्पतरू उद्यान में पौधारोपण के कार्यक्रम किया गया

भारत विकास परिषद युवा शाखाअजमेर द्वारा भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस 10 जुलाई के उपलक्ष में कोटड़ा स्थित कल्पतरू उद्यान में पौधारोपण के कार्यक्रम किया गया। शाखा द्वारा इस वर्ष विभिन्न स्थानों पर 300 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है इसी कड़ी में आज पौधारोपण के कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया जो इस पूरे माह विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा । शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि हाल ही में हुई साधारण सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार 300 से अधिक वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया साथ ही शाखा के राष्ट्रीय प्र्कल्पों भारत को जानो ,गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन भी जुलाई और अगस्त माह में किए जाएंगे संघठन का स्थापना दिवस 10 जुलाई को आता है इसी स्थापना दिवस के उपलक्ष में शनिवार 14 जुलाई 2018 को स्थानीय मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा प्रकल्प प्रभारी राकेश गोयल ने बताया कि शाखा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता है इसी क्रम में इस वर्ष भी यह शिविर आयोजित किया जा रहा है गोयल ने बताया कि इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहरवासी स्वेच्छा से रक्तदान करने आ सकते हैं अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य में जुड़े इस हेतु शाखा में सभी सदस्य अपने अपने स्तर पर संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं । आज के पौधारोपण कार्यक्रम में घनश्याम अग्रवाल अमित अग्रवाल मोहित बंसल विकास गोयल अविनाश अग्रवाल अनुज गर्ग संहिता क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!