एक बेटी पढती है तो वह दो परिवारों का विकास करती है

केकड़ी
सन्सदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक बेटी पढती है तो वह दो परिवारों का विकास करती है वह दो परिवारों में जागृति लाती हमारी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसको समझते हुए बालिकाओ की शिक्षा के लिए कई योजनाएं प्रारम्भ की जन्मे बालिका के जन्म से लेकर पढ़ाई व विवाह तक कि व्यवस्था हेतु प्रावधान किए गए है,भामाशाह योजना के तहत महिलाओं को परिवार की मुखिया बनाकर महिला सशक्तिकरण की तरफ महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया जिससे महिलाओं को परिवार चलाने में कोई दिक्कत नही आये,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सरकडी कगिकित्साल्यों के साथ साथ निजी चिकित्सालयों में भी स्वास्थ्य की सुविधा आमजन को उपलब्ध कराई गई,बालिकाओ की पढ़ाई बीच मे नही छूटे इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल खोले गए जिसका आजादी के बाद 60 वर्षो से भी ज्यादा राज करने वालो ने कभी नही सोच यही नही विद्यालयों में कमरे बनाने व सड़के बनाने के लिए खनिज पदार्थों से प्राप्त होने वाली रॉयल्टी का निश्चित हिस्सा जिला खनिज विकास ट्रस्ट के माध्यम से इनके निर्माण व विकास में लगाने का प्रावधान किया गया है जिससे केकड़ी विधानसभा के विभिन्न विद्यालयों में करोड़ो रुपयों की लागत से कमरे बने है और कई बनने की प्रक्रिया में है,बालिकाओ को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु निशुल्क लेपटॉप व साइकिल योजना के साथ ही 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेन वाली बालिकाओ को निशुल्क स्कूटी दी जाएगी,सन्सदीय सचिव गौतम ने बालिका विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोन से सीसीटीवी कैमरे विधायक कोष से लगाने की घोषणा की व जीर्णशीर्ण कमरों की मरम्मत का एस्टीमेट बनवाकर देने पर उनको भी ठीक करान का आस्वाशन दिया तथा विद्यालय विकास हेतू हरसम्भव सहयोग की बात कही,
गौतम आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव द्वारा 20 लाख की लागत से राजकीय सीनियर बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में स्वीकृत प्रार्थना स्थल व सभागार निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये गए,प्रधानाचार्या अनिता भाटी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय में सहयोग के लिए संसदीय सचिव का आभार व्यक्त किया गया,सभी अतिथियों ने पूजा अर्चना कर नींव का मुहूर्त किया गया,इस अवसर पर पार्षद प्रीतम जेन,अमन सोनी राउमावि के प्रधानाचार्य अशोक सिंघल,पायलेट स्कूल प्रधानाचार्य गायत्री शर्मा,शा-शिक्षक बिरदीचंद वैष्णव सहित विद्यालय विकास समिति के सदस्य,विद्यालय स्टाफ सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!