जिला कलेक्टर ने पौधा रोपण कर किया SDO कार्यालय का निरीक्षण

केकड़ी / अजमेर जिलाधीश आरती डोगरा मंगलवार को उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने केकड़ी पहुंची।जिलाधीश ने यहां उपखंड कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक भी ली। कलेक्टर ने तहसील से सारा रिकॉर्ड मंगवा कर उनकी जांच की तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष राजबीर हावा सहित कई लोग विभिन्न मामलों को लेकर जिलाधीश से मिले तथा अपनी समस्याऐं बताई जिस पर जिलाधीश डोगरा ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये। जिलाधीश डोगरा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुंच सकें इसके लिये सभी को इमानदारी से कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा योजनाओं को शुरू किया जाता हैं मगर उन योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने व उनसे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने का कार्य प्रशासन द्वारा ही किया जा सकता हैं,इसके लिये सभी को अपना कर्तव्य निभाना होगा। वहीं कलेक्टर के केकड़ी आने की सूचना मिलते ही सफाईकर्मी भर्ती में प्रदर्शन कर रहे वाल्मीकि समाज के लोग भी उपखंड कार्यालय पहुंच गए। वाल्मीकि समाज के लोगों ने जिलाधीश को ज्ञापन देकर सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। समाज के लोगों ने बताया कि जिन लोगों की भर्ती की गई है उनके अनुभव प्रमाणपत्रों की जांच कराई जाए साथ ही उन्हें सफाई कर्मियों के साथ सफाई कार्य मे ही लगाया जाए । समाज के लोगों ने जिलाधीश से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।जिलाधीश डोगरा ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और कोई भी इसमें दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नीरज मीणा, पुलिस उपाधीक्षक राकेश पाल सिंह,पंचायत समिति के विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू सहित अन्य विभागिय अधिकारी उपस्थित थे।इसके बाद जिलाधीश डोगरा ने
राजकीय चिकित्सालय केकड़ी, तहसील कार्यालय केकडी एवं सावर, बालिका छात्रावास केकड़ी, पुराना कोटा – देवली रोड व अजमेर रोड पर जिला परिवहन कार्यालय के पास बन रहे नवीन देवनारायण आवसीय विद्यालय का निरीक्षण किया एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये।जिलाधीश डोगरा ने जिला परिवहन कार्यालय केकडी द्वारा इस वर्ष लगाये जाने वाले 1250 पेडो की योजना का भी प्रथम पेड लगाकर शुभारम्भ किया। इस मोके पर प्रषिक्षु आई ए एस अधिकारी तेजस्वी राणा, उपखण्ड अधिकारी श्री नीरज मीणा, विकास अधिकारी, श्री बीरबल सिंह जानु तहसीलदार श्री रामकुमार एवं जिला परिवहन अधिकारी केकडी श्री अनिल पण्ड्या, परिवहन उपनिरीक्षक अवधेष डांगी, श्री यादराम दायमा एवं अन्य मोजुद रहे।

error: Content is protected !!