भारत को जानो प्रतियोगिता 1 अगस्त को

अजमेर 19 जुलाई भारत विकास परिषद द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भारत को जानो इस वर्ष राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा 1 अगस्त को आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित होगी जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे उन्हें अपने विद्यालय में अपना नाम परीक्षा के लिए रजिस्टर कराना होगा परीक्षा दो श्रेणी में आयोजित की जाएगी जूनियर वर्ग ( कक्षा 6 से 8 ) और सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) में आयोजित की जाएगी ।
भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर से परीक्ष के प्रकल्प प्रभारी देवेंद्र गर्ग ने बताया कि परीक्षा के लिए विद्यालय स्तर पर संपर्क करने के लिए अलग-अलग शटोलियों का गठन किया गया है । और हर विद्यालय के लिए एक विद्यालय प्रभारी नियुक्त किया जा चुका है उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में विद्यालय स्तर पर प्रथम और द्वितीय आने वाले विद्यार्थि क्विज कंपटीशन में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रश्नमंच में प्रथम आने वाली टीम शाखा स्तर से प्रांत में पहुंचेगी तत्पश्चात वह रीजनल और राष्ट्रीय स्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे विद्यालय स्टार पर प्रथम एयर द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को प्रश्न मंच कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा साथ हि जिस विद्यालय से सर्वाधिक प्रविष्टियां आएंगे उन्हें भी शाखा द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!