सिग्नल सड़क की भाषा होती है

सिग्नल सड़क की भाषा होती है जो मूक होती है इनका पूर्ण ज्ञान होना अनिवार्य है: सड़क सुरक्षा
19 जुलाई। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी एवं हिन्दुस्तान जिंक के संयुक्त प्रयासों से चलायें जा रहे राजस्थान सड़क सुरक्षा षिक्षा एवं जागृति मिषन के तहत षिक्षा सम्बल विद्यालयों में सड़क सुरक्षा कार्यषाला का आयोजन किया गया। आज लोहागल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यालय आयोजित हुई। जिसमें उदयपुर से आये राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के मोबाईल वेन वरिष्ठ अनुदेषक मनु व्यास ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट्रर के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियम, सड़क संकेतकांे एवं चिन्हों, सड़क हादसो में घायल व्यक्तियों की सहायता हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देषों, हेलमेट, सीट बेल्ट की उपयोगिता, तेज गति एवं वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने के दुष्परिणामों, सड़क हादसों में जान गवाने वाले परिवारजनों की स्थितियों, घायलों की अवस्था आदि सामाजिक विषयों की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं एंव षिक्षकों को दी।
कार्यषाला में कायड़ के क्षेत्रिय सड़क सुरक्षा प्रषिक्षक लोकेष शर्मा ने गुड सेमिरिटन ( अच्छे मददगार) जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया की हमें किस प्रकार सड़क पर घायल व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। कार्यषाला में विद्यार्थियों को सड़क दुघर्टनाओं से सम्बन्धित आॅडियों एवं विडियों के माध्यम से लघु फिल्म / जिंगलमय प्रस्तुतिकरण दिये।

लोकेष शर्मा
सड़क सुरक्षा प्रषिक्षक
कायड़, अजमेर

error: Content is protected !!