साहित्य संचेतना के माध्यम से युवा पीढ़ी को किया जाग्रत

श्याम सुंदर नागला स्मृति सम्मान समारोह
केकडी
साहित्य संचेतना के अन्तर्गत नवीन पीढी को साहित्य से रूबरू कराने हेतु गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में साहित्यकार लेखक एवं उपखंड अधिकारी सरवाड डॉ सूरज सिंह नेगी से साहित्य परिचर्चा , साहित्यिक उद्बोधन एवं बालकों से सीधे साहित्यिक संवादों से रूबरू करवाया । जिसमें शहर व उपखण्ड के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय उपखंड अधिकारी नीरज मीना ने की, मुख्य अतिथि डॉ सूरज सिंह नेगी थे एवं विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य अशोक सिंहल, गायत्री शर्मा,अनिता भाटी,बिरदीचन्द वेष्णव, रामप्रसाद पारीक (संचिना मंच) थे। इस अवसर पर केकडी उपखण्ड स्तर पर दो साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में”विषय साहित्य संस्कृति से विलुप्त होता बचपन” में प्रथम स्थान अनिता खटीक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कणोंज , द्वितीय स्थान पर सुति बैरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी , मोहित मेंघव’शी राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय केकंडी एवं भाषण – मोबाइल और छिनता बचपन में प्रथम स्थान दिव्या तोलानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी द्वितीय स्थान विनोद बैरवा राउमावि केकडी , गरिमा राव लार्ड तिरूपति महाविद्यालय केकडी ने प्राप्त किया ।प्रधानाचार्य गायत्री शर्मा ने बताया कि संचिना मंच भीलवाडा के अध्यक्ष रामप्रसाद खटीक द्वारा पर्यावरण आधारित लघुनाटिका का मंचन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन विमला नागला द्वारा अपने पिता श्यामसुन्दर शर्मा की स्मृति में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी के तत्वाधान में किया गया । इस अवसर अतिथियों द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। प्रतिभागी एवं विजेता छात्र -छात्राओं को विमला नागला द्वारा पारितोषिक प्रदान किये गयें। कार्यक्रम में विषेष सहयोग सत्यनारायण सोनी , कमलेष अहीर, नरेन्द्र सिंह भाटी , जितेन्द्र सिंह राठोड का रहा।मंच संचालन विमला नागला ने किया।

error: Content is protected !!