191 वीं जयंती पर देशभक्ति गीतों के स्वर से मंगलपाण्डे का स्मरण

बीकानेर। राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति व शिवशक्ति परिवार के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को डागा चौक स्थित कृष्णा सदन भवन में सन् 1857 की क्रांति के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पाण्डे की 191 वीं जयंती के अवसर पर देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम ‘एक शाम शहीद मंगल पाण्डे के नाम’ के कार्यक्रम के साथ शहीद मंगल पाण्डे के बलिदान का स्मरण हुआ। कार्यक्रम संयोजक विकास शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय प्रथम शहीद मंगल पाण्डे को अतिथियों द्वारा पुष्प श्रद्धांजलि दी। बलदेव सेवग, कन्हैयालाल, शिवरतन, शंकर सेवग, आर.के.शर्मा, निलेश शर्मा ने देकर उनके बलिदान का स्मरण किया। श्रीमती ऋतु शर्मा ने कविता पाठ के साथ मंगल पाण्डे की जीवनी का वाचन किया। इस अवसर पर शहर के जाने-माने गायक कलाकारों ने अपने स्वर देशभक्ति गीतों के साथ श्रद्धांजलि दी जिसमें नवीन आचार्य, राहुल जोशी, वैष्णवी श्रीमाली, एम.रफीक कादरी, रवि शर्मा, बसंत आचार्य, कुमार महेश, निर्मल श्रीमाली, नितेश ठाकुर सहित कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति के साथ उपस्थित दर्शकों में देशभक्ति का माहौल कर दिया। शंकर सेवग ने बताया कि शहीद मंगल पाण्डे ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहली बंदूक उठाकर सन् 1857 की क्रांति का सूत्रपात किया था।

error: Content is protected !!