नगर वन उद्यान में किया वृक्षारोपण

अजमेर, 26 जुलाई । श्री रामचन्द्र मिशन के पूर्व अध्यक्ष की जयन्ती के अवसर पर उनके अनुयायियों ने शास्त्री नगर स्थित नगर वन उद्यान में वृक्षारोपण किया।
श्री रामचन्द्र मिशन के अजमेर केन्द्र प्रभारी श्री शैलेष गोड ने बताया कि मिशन के तीसरे अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक श्री पार्थसारथी राजगोपालाचारी के जन्म दिन पर नगर वन उद्यान में वृक्षारोपण किया गया। इसके अन्तर्गत अर्जुन के 35 पेड़ों की लघु वाटिका तैयार की गई। इन पेड़ों के रोपण के पश्चात उन्हें प्राणाहुति के माध्यम से अभिमंत्रित भी किया गया।
वृक्षारोपण के अवसर पर मिशन के प्रशिक्षक श्री गिरीश गुप्ता, श्रीमती अमिन्दर कौर मेक, श्री नितेन्द्र उपाध्याय, सजग संस्थान की आशा वर्मा, वन विभाग के वनपाल श्री लक्ष्मण भाटी उपस्थित थे।

पीसीपीएनडीटी की बैठक 28 जुलाई को
अजमेर, 26 जुलाई । गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी विद्या भवन में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने दी।

स्वाधीनता दिवस 2018
जिला स्तरीय समारोह की तैयारी के लिए होगा पूर्वाभ्यास

अजमेर, 26 जुलाई । स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में व्यायाम प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास पटेल मैदान में 2 अगस्त से आरम्भ होगा। इसी प्रकार पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे जवाहर रंगमंच पर किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने दी।

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
मसूदा़ क्षेत्र में9 लाख 50 हजार रूपये के 4 कार्य स्वीकृत

अजमेर, 26 जुलाई। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अनुसार मूसदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर की अनुशंषा पर 4 कार्याे के लिए 9 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है ।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि स्वीकृत कार्यो में ग्राम रिछमाल मन्दिर के पास खुला तिबार के कार्य के लिए 3 लाख, ग्राम नगर में नारायणदास आश्रम के पास खुला तिबारा के लिए 2 लाख 50 हजार, ग्राम देवलियाकलां मेघवंशी मौहल्ले में खुला तिबारा निर्माण के कार्य के लिए 2 लाख तथा ग्राम गोवलिया में बालाजी के स्थान के पास खुला तिबारा निर्माण के कार्य के लिए 2 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 26 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 136, श्रीनगर में 96, गेगल में 88, पुष्कर में 277, गोविन्दगढ़ में 149, नसीराबाद में 161, पीसांगन में 292.1, मांगलियावास में 179, किशनगढ़ में 125, बांदरसिदरी में 60, रूपनगढ़ में 201, अराई में 313, ब्यावर में 384 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 250, टॉटगढ़ में 161.5, सरवाड़ में 243 केकड़ी में 226.7, सावर में 126.3, भिनाय में 301, मसूदा में 110.5, बिजयनगर में 263, नारायणसागर में 252 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 203.28 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

error: Content is protected !!