नगर निगम अजमेर क्षेत्र का खुले शौच मुक्त का ऑनलाइन पुनः प्रमाणीकरण

दिसम्बर 2017 में खुले मेे शौच मुक्त घोषित किये जाने के पष्चात् अजमेर शहर को पुनः प्रमाणीकरण हेतु भारत सरकार द्वारा नियुक्त ऐजेन्सी के द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2018 को सर्वे किया गया था जिसमें नगर निगम अजमेर क्षेत्र को खुले शौच मुक्त करने का ऑनलाईन पुनः प्रमाणीकरण कर दिया है। नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु गुप्ता ने अवगत कराया कि निगम द्वारा गत एक वर्ष में स्वच्छ भारत मिषन के दिषा-निर्देषों के अनुसार 48 नवीन सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण/उन्नयीकरण करवाया गया एवं अब तक 4700 व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण लाभार्थियों को 8000/-रू. प्रति लाभार्थी प्रोत्साहन राषि देकर करवाया गया। जिसके कारण नगर निगम अजमेर को खुले शौच के मुक्त होने का पुनः प्रमाणीकरण करने में सफलता प्राप्त हुई है। साथ ही शहर में साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के समस्त 60 वार्डो में घर घर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।
पूर्व में अजमेर शहर को नगर निगम द्वारा 2 अक्टूबर 2017 को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया था जिसका प्रमाणीकरण भारत सरकार द्वारा नियुक्त ऐजेन्सी द्वारा सर्वे कर दिसम्बर 2017 में भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर किया गया था।

error: Content is protected !!