भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न

अजमेर 1 अगस्त भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रकल्प “भारत को जानो“ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज विद्यालयों में आयोजित की गई भारत विकास परिषद द्वारा हर वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है । प्रतियोगिता के प्रकार प्रभारी देवेंद्र गर्ग ने बताया कि इस वर्ष भारत को जानो प्रतियोगिता में अजमेर के 50 से अधिक विद्यालयों के 13000 विद्यार्थियों ने भाग लिया युवा शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाली सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए अलग-अलग टोलियों का निर्माण किया गया और हर विद्यालय के लिए एक विद्यालय प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गई।शाखा के संदीप गोयल ने बताया कि मॉडल स्कूल में तनु गोयल, दीपिका खंडेलवाल ,अंशुमान अग्रवाल, ज्योति कच्छावा, आर्य पुत्री स्कूल में बबीता गर्ग मिताली टाक, कीर्ति खंडेलवाल, सावित्री स्कूल में अर्पिता गोयल, किरण अग्रवाल, प्रीति मकवाना, अनुज गर्ग ,अमित अग्रवाल, संजय मकवाना ,राजकीय रामनगर विद्यालय में कुंज बिहारी बंसल, राकेश गोयल ,देवेश अग्रवाल, सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ज्योति गर्ग, श्वेता अग्रवाल, बंटी कच्छावा ,अविनाश अग्रवाल ,मोनिया इस्लामिया में देवेंद्र गर्ग, रवि खंडेलवाल, ओसवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मोहित बंसल ,लोकेश बंसल, अक्षय गोयल, जवाहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विकास पालीवाल, पंकज गर्ग, विकास गोयल, पुष्पेंद्र गुप्ता, तोपदड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में घनश्याम अग्रवाल , रितेश गर्ग ,टाक ग्लोबल स्कूल में सुमित टाक, द्रौपदी देवी स्कूल में नीरज कोठारी, विनय मंगल ,रौनक सोगानी सहित सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रभारी सह प्रभारियों ने प्रतियोगिता को व्यवस्थित रुप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मुख्य शाखा के प्रकार प्रभारी हरीश बेरी और आदर्श शाखा के राम चंद्र शर्मा ने बताया कि आज की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी क्विज कंपटीशन में भाग लेंगे।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!