प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलेगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

अजमेर, 01 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। हमने बिना भेदभाव प्रत्येक क्षेत्र का विकास किया और प्राथमिकताओं के आधार पर काम किया। हमारी कोशिश रही कि हर व्यक्ति को उन सभी योजनाओं का लाभ मिले जिनका वह हकदार है।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 55 में जन कल्याणकारी योजना लाभार्थी शिविर में आमजन को उज्जवला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा तथा जनधन खातों सहित अन्य योजनाओं के तहत लाभान्वित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि पिछले साढे चार सालों में राजस्थान में कतार में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाया गया। राज्य सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका हक दिया। भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, अन्नपूर्णा योजना, अन्नपूर्णा दूध योजना, छात्रवृतियां तथा ऎसी ही दर्जनों अन्य योजनाओं के जरिए आमजन को राहत प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के लिए पूरी गम्भीरता के साथ काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका हक मिले। इसके लिए हम निरन्तर काम कर रहे हैं। विभिन्न योजनाओं का लाभ अब सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचाया जाता है। उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा जन धन खाता आदि योजनाओं से करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं। हमारा प्रयास है कि एक भी व्यक्ति योजनाओं को लाभ पाने से वंचित ना रहे।
शिविर में क्षेत्र के 300 लोग पंजीकृत किए गए जिन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। शिविर में श्री राजेश शर्मा, पार्षद निरज जैन, श्री गंगाराम सैनी, मनोनीत पार्षद श्री सुरेश गोयल, श्री राजू कुमावत श्री छनेश, श्री ताराचन्द, श्री पूनम, श्री मुकेश निमेडिया आदि उपस्थित थे।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कार्यशाला 2 अगस्त को
अजमेर, 01 अगस्त। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अगस्त माह में भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय एसबीएम ग्रामीण द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार में 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया होगा। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने दी।

जिला कलक्टर की गोयला में रात्रि चौपाल 3 को
अजमेर, 01 अगस्त। जिला कलक्टर आरती डोगरा 3 अगस्त शुक्रवार को पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत गोयला में रात्रि चौपाल कर लोगों की समस्याएं सुनेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अरूण गर्ग ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को शुक्रवार को सायं 5 बजे तक चौपाल में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी आमजन को देने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविरों का आयोजन होगा
अजमेर, 01 अगस्त। सभी पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए अगस्त माह के दौरान चार समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल ने बताया कि यह शिविर 7 अगस्त को टॉटगढ़ के विक्ट्री मेमोरियल धर्मशाला में आयोजित होगा। जबकि 14 अगस्त को सैनिक विश्राम गृह ब्यावर में, 24 अगस्त को किशनगढ़ उपखण्ड कार्यालय में तथा 31 अगस्त को सैनिक विश्राम गृह ब्यावर में आयोजित होगा। शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बॉर्ड की योजनाओं की जानकारी, अंशदायी स्वास्थ्य योजना का स्मार्ट कार्ड बनाना, सेवानिवृत विकलांग सैनिकों का विवरण प्राप्त करना, भूतपूर्व सैनिकों पहचान पत्र जारी करना तथा अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

पालनहार योजना के संबंध में बैठक 2 को
अजमेर, 01 अगस्त। पालनहार योजना अन्तर्गत ई मित्र एवं अन्य स्तर पर लम्बित आवेदनों के निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में 2 अगस्त को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!