शिव मय हुई केकड़ी

केकडी।
गीता भवन में चल रहे चातुर्मास सत्संग के दौरान सावन के दूसरे सोमवार को स्वामी धर्मानंद महाराज के सानिध्य में शिव सहस्त्रार्चन का आयोजन किया गया जिसमें कई महिला पुरुषों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया । इस आयोजन के दौरान श्रद्धालु महिला पुरुषों ने भगवान शिव के एक हजार नामों की स्तुति करते हुए भगवान शिव की बिल्वपत्र, आंकड़ा, धतूरा, कर्पूर, चावल, चंदन आदि से पूजा अर्चना की। इस दौरान समूचा गीता भवन भगवान शिव की आराधना में डूबा नजर आया। इस मौके पर स्वामी धर्मानंद जी ने श्रद्धालुओं को सहस्त्रार्चन का महत्व समझाया तथा श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति पर भी विस्तार से जानकारियां दी। सत संस्कार सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के पूर्व अध्यक्ष बिरदी चन्‍द नुवाल, सत्संग समिति प्रमुख रामनारायण माहेश्वरी, रामदेव जेतवाल, भगवान तोषनीवाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!