सूरजपुरा क्षेत्र में रिमझिम बारिश

सूरजपुरा (शंकर खारोल)8 अगस्त
आधे सावन गुजरने के बाद दोपहर बाद रिमझिम बारिश हुई। सुबह से बादलों छाये रहे दोपहर बाद करीब तीन बजे से रिमझिम बारिश हुई जो रूक रूक कर देर रात तक जारी रही। सावन से रिमझिम बारिश से किसानों को राहत मिली। गौरतलब है कि आषाढ़ मे लगातार बारिश से किसानों को फसलों की खुदाई नही कर पाए। बारिश थमने के बाद खेतों मे जुटे किसानों ने फसलों की खुदाई कर दी लेकिन बारिश नही होने से फसले मुरझाने लगी। मूंग उडद,तिल, ज्वार, बाजरा की फसलो के पौधे के पत्ते पीले पडने लगे थे। दोपहर बाद रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिले,किसानों को बारिश होने की आशा जगी वही फसलो के लिए वरदान साबित होगी।क्षेत्र मे तेज बारिश के अभाव मे तालाब सरोवर खाली पडे

सरकारी विद्यालय का किया निरीक्षण
सूरजपुरा (शंकर खारोल)8 अगस्त कस्बा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील योजना का निरीक्षण किया गया। अधिकारीयो ने पोषाहार चखकर अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
ग्राम पंचायत मुख्यालय रामपाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरवाड विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा पंचायत प्रसाद अधिकारी कृष्ण प्रसाद सेन ने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय मे मिड डे मील योजना के तहत बन रहे पोषाहार का निरीक्षण किया। पोषाहार चखकर व्यवस्थाओ का जायजा लेकर बच्चों की शैक्षणिक स्थर जांचा। विद्यालय मे बेहतर व्यवस्था पाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य व पीईईओ मुकेश कुमार सेन आदि मोजूद थे। समीपवर्ती ग्राम बिलिया के बैरवा बस्ती मे स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय व गुन्दाली ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रामपाली पीईईओ मुकेश कुमार सैन ने विद्यालय का निरीक्षण किया । मीड डे मील योजना का अवलोकन किया। पोषाहार चखा,दस्तावेजों का निरीक्षण किया। बच्चों के कक्षा कक्ष मे जाकर बच्चों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सावरलाल कुमार राजकुमार जैन गोपाल वैष्णव आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!