सबका साथ सबका विकास को भा ज पा ने चरितार्थ किया – गौतम

केकड़ी 10 अगस्त।आजादी के बाद भा ज पा ने सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ36 कोम के विकास की गंगा बहाई है।ये बात राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम ने ग्राम पंचायत लसाडिया में कही।गौतम ग्राम पंचायत लसाडिया द्वारा करवाये गए विकास कार्यो के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।गौतम ने उदाहरण देकर बताया कि पहले सरवाड़ और केकड़ी ब्लॉक की कुल51 ग्राम पंचायतों में से केवल 19 जगह ही12 तक विद्यालय थे परंतु भा ज पा राज में सभी 51 स्थानों पर 12 तक स्कूल खोले जाकर ग्रामीणों के बच्चो को शिक्षा सुलभ करवाई गई।बालिकाओ के लिए सुकन्या समृद्धि योजनाछात्रवृति लैपटॉप साईकल वितरण योजना सहित अनेको कल्याणकारी योजनाएं लागू करकेलाभान्वित किया गया है।प्रधान मंत्री आवास योजना में50 हजार को बढ़ाकर1लाख50 हजार रुपये की सहायता की जा रही है।सडको का जाल ग्रामीण क्षेत्रो में बिछाया जाकर याता यात को सुगम बनाया गया है पेयजल की अनेको योजनाए स्वीकृत कर पूर्ण करवाई जा चुकी है इस ग्राम पंचायत क्षेत्र में नायकी में टंकी निर्माण कराई जाकर अलग लाइन से जुडवांना भी सम्मिलित है।भामाशाह कार्ड श्रमिक कार्ड योजना लागू करके स्वास्थ्य सेवाओं को लागू किया गया है।राशन व्यवस्था को आसान बनाया गया है।लसाडिया पंचायत में ही लगभग10 करोड़ के विकास कार्य करवाये जा चुके है।इस अवसर पर गौतम ने सभी को27 सेप्टेम्बर को गौरव यात्रा में केकड़ी सम्मिलित होने का निमंत्रण भी दिया।इस अवसर पर प्रधान पूजा सैनी ने उच्च माध्यमिक विद्यालय की बाउंडरी बनाने के लिए 5 लाख रुपये भी स्वीकृत करने की घोषणा की।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि शत्रुघन गौतम कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रधान पूजा सैनी व अन्य अथितियों का सरपंच राज कंवर और समाज सेवी गणेश शर्मा एवम अन्य कार्यकर्ताओद्वारा माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर ब्राह्मणी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सुवालका ने भी अपने संबोधन में भा ज पा सरकार द्वारा करवाये गए विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आगामी विधान सभा चुनावों में भारी बहुमत से पुनः जिताने का निवेदन सभी से किया।इस अवसर पर अनेको भा ज पा पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।उपखंड अधिकारी शंकर लाल सैनी विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सी पी दाधीच सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!