स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरु

सूरजपपुरा (शंकर खारोल)11अगस्त
कस्बे क्षेत्र के सरकारी विद्यालय मे स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो गई।कस्बे सहित प्रतापपुरा, छापरी, गुन्दाली, चण्डाली, के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व निजी शिक्षण संस्थान श्री उगमाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय मे स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोर शोर चल रही है। बच्चे शारीरीक कार्यक्रम व सास्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी मे जुटे हुए है।

रविवार को चण्डाली मे श्रीराम कथा का होगा समापन
समीमपवर्ती ग्राम चण्डाली मे मुख्य बाजार मे स्थित चारभुजा मंदिर मे चल रही श्रीराम कथा श्रवण का समापन रविवार को होगा। कथाव्यास शिवराम वैष्णव ने छठे दिवस पर कहा कि जो भगवान की कथा को सुनता है। उन्होंने कहा कि ‘श्रोता एवं वक्ता दोनो ही साथ सरिता में स्नान करे तो भक्ति व भगवान प्रकट बिना नहीं रहते’। इस दौरान शायर सिंह सत्यनारायण शर्मा,कमलेश शर्मा,योगेश शर्मा,गौतम शर्मा, चांद शर्मा किशन गुर्जर,रामप्रसाद जांगिड़, सावरलाल जागीड आदि मौजूदथे।

गुंदाली जालिया मार्ग डामरीकरण की मांग
गुन्दाली ग्राम को कैकडी नागोला मार्ग पर स्थित जालिया से जोडने वाला ग्रेवल मार्ग सालो से डामरीकरण के लिए तरस रहा है।ग्रामीण सालो से प्रशासन व सरकार से डामरीकरण की मांग कर रहे लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से सालो से समस्या व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि कैकडी नागोला मार्ग को जोडने वाले प्रमुख मार्ग पर सरवाड से गुन्दाली तक तो डामर सडक बनी हुई है लेकिन गुन्दाली से जालिया तक ग्रेवल मार्ग है। ग्रेवल मार्ग पर खड्डे होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है।बारिश होने पर गुजरना दुश्वार हो जाता है।सावरलाल शर्मा, गोपाल प्रजापत,कालु जागीड, किशन लाल कुम्हार, कैलाशचन्द्र शर्मा,वार्ड पंच मुकेश माली,सावरलाल रेगर, पप्पु रेगर,छितर मेघवंशी,पुरणमल रेगर, गोविंद वैष्णव ग्रामीणों ने संसदीय सचिव एंव केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम व सार्वजनिक निर्माण विभाग के आलाअधिकारियों को गुंदाली जालिया ग्रेवल मार्ग को डामरीकरण की मांग की।

रविवार को ताजपुरा मे बासासूण
अच्छी बारिश की कामना को लेकर समीमपवर्ती ताजपुरा ग्राम मे रविवार को अपने घरो से बाहर निकलकर खेत खलिहान मे बासासूण मनाते हुए इन्द्र देव के चूरमे बाटी का भोग लगायेगे।ग्रामीण इन्द्र देव की विशेष पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना करेंगे।गोपाल पापडिया, हितेश गुर्जर, प्रधान खारोल ने बताया कि घर घर मे चूरमे के लड्डू बनाकर भोग लगाकर सगे सम्बन्धी रिश्तेदार,मित्रो को भोजन कराया जायेगा।

छापरी मे भरा कल्पवृक्ष का मेला
समीपवर्ती ग्राम छापरी में बालाजी बगीची में शनिवार को कल्पवृक्ष का मेला भरा।श्रध्दालुओं ने कल्पवृक्ष व बालाजी के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। पंण्डित के सानिध्य मे जोडो ने हवन मे आहुतियां दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बन्दोरी धूमधाम से बन्दोरी निकाली। रात्रि को भजनसंध्या का भी आयो किया गया।
इस मौके पर भागचंद जाट,खाना गोस्वामी हेमराज शर्मा,राजु जाट, गुमान गुर्जर, रामराज गुर्जर,गणेश वैष्णव,हेमराज जाटआदि मौजूद

error: Content is protected !!