मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर सम्पन्न

केकड़ी
मतदाता सूचियों के द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग के आदेषानुसार आज रविवार दिनांक 12 अगस्त को केकडी विधानसभा क्षेत्र के 272 मतदान केन्द्रों पर संबंधित बी.एल.ओ. द्वारा प्रातः 9ः00 से सायं 6ः00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजमेर के निर्देषानुसार शंकरलाल सैनी उपखण्ड अधिकारी केकडी, के. राम. यादव उपखण्ड अधिकारी सरवाड़, रामकुंवार तहसीलदार केकडी, रणजीत सिंह तहसीलदार सरवाड, बषीर अहमद तहसीलदार सावर, भवानी शंकर नायब तहसीलदार टांटोटी, रामरतन नायब तहसीलदार केकडी, राधेष्याम नायब तहसीलदार कादेडा, बीरबल सिंह जानू विकास अधिकारी केकडी, राधेष्याम कुमावत बीईईओं केकडी, मुकेष कुमार जैन बीईईओ सरवाड़, राजेन्द्र पारासर एवं विधानसभा क्षेत्र केकडी में नियुक्त सुपरवाइजरस द्वारा अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का पर्यवेक्षण किया गया। चुनाव शाखा प्रभारी अरविन्द अग्रवाल एवं जयप्रकाष प्रजापत ने बताया कि बूथ पर संकलित होने वाले फॉर्म नम्बर 6,7,8 एवं 8क के अनुसार पूरक तैयार कर 27 सितम्बर 2018 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाषन किया जायेगा।

error: Content is protected !!