स्वच्छता सर्वे में अजमेर मंडल का अब तक का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन

(अजमेर मंडल के मारवाड रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी के स्टेशनों में प्रथम स्थान)
(टॉप 10 में अजमेर मंडल के 03 स्टेशन)

रेल मंत्रालय की पहल पर भारतीय रेलवे के सभी ए-1 एवं ए श्रेणी के स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग के निर्धारण हेतु मई 2018 में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से 75 ए-1 श्रेणी और 332 ए श्रेणी स्टेशनों का स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया│ जिसमें प्रक्रिया मूल्यांकन, प्रत्यक्ष निरीक्षण और पैसेंजर फीडबैक के आधार पर अंक प्रदान किए गए │इसमें अजमेर मंडल के ए-1 श्रेणी में अजमेर स्टेशन और ए श्रेणी में मारवाड़ जंक्शन, उदयपुर सिटी,भीलवाड़ा,फालना,आबूरोड एवं रानी स्टेशनों को शामिल किया गया था│ इस सर्वेक्षण का परिणाम कल दिनांक 13.8.18 को माननीय रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा जारी किया गया जिसमें अजमेर मंडल के सभी स्टेशनों ने विगत वर्ष की रैंकिंग में अत्यधिक सुधार किया और मारवाड़ जंक्शन ने ए श्रेणी में भारतीय रेलवे के 332 स्टेशनों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया जबकि पूर्व सर्वे में मारवाड़ जंक्शन स्टेशन की 168 वीं रैंक थी│

udaipur city station
Marwar Jn
इस श्रेणी में मंडल के उदयपुरसिटी स्टेशन ने 4थी (पूर्वे सर्वे में 141वी रैंक), भीलवाड़ा ने 10वीं (पूर्वे सर्वे में135वी रैंक), फालना ने 23वीं (पूर्वे सर्वे में 153 वी रैंक), आबूरोड ने 36वीं (पूर्वे सर्वे में 148 वी रैंक) , रानी ने 71वीं (पूर्वे सर्वे में 182 वी रैंक) रैंक हासिल की │इस प्रकार ए श्रेणी में शीर्ष 10 स्टेशनों में अजमेर मंडल के तीन स्टेशन एवं शीर्ष 50 में पांच स्टेशनों ने स्थान बनाया│ अजमेर स्टेशन ने ए-1 श्रेणी में पूर्व में 20 वीं रैंक की अपेक्षा 18 वी रैंक हासिल हुई हे│ अजमेर मंडल ने अपने स्टेशनों पर स्वच्छता सुधार के परिणामस्वरुप उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी 16 क्षेत्रीय रेलवे में पहला स्थान प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है │यह सुधार अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप के दिशा निर्देश, रेल अधिकारीओ एवं कर्मचारियों के अथक मेहनत तथा रेलयात्रियों के सहयोग से प्राप्त किया गया और भारतीय रेलवे अजमेर मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता सुनिश्चित करने में सफलता प्राप्त की│

Bhilwara station
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप के अनुसार स्वच्छता रैंकिंग में अजमेर मंडल के शानदार प्रदर्शन पर गर्व की अनुभूति हो रही है│ अजमेर मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी स्टेशनों पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की टीम नामित कर नियमित रूप से सफाई एवं हाउस कीपिंग सुधार किया गया इसके लिए सभी को दैनिक रूप से फोटो लेकर नामित अधिकारिओं को भेजा गया जिस पर मंडल स्तर पर आवश्यक सुधार के लिए सलाह दी गई │ इस प्रकार मंडल के सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं कॉन्ट्रैक्टर के कर्मचारियों, वेंडरों तथा स्थानीय यात्रियों के सहयोग से परिणाम प्राप्त हुए हैं│ मैं इसके लिए सभी को बधाई एवं धन्यवाद देता हूं इस स्तर को बनाए रखने एवं अन्य कम रैंकिंग के स्टेशनों पर भविष्य में सुधार के लिए सतत प्रयास किया जाएगा│

वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!