115 बच्चो को स्कूल शूज (जूत्ते), मौजे और परिचय पत्र वितरण

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरवाड़ा केकड़ी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुप्त भामाशाह द्वारा भेंट किए गए सभी नामांकित छात्र-छात्राओं को स्कूली जूते-मोजे और परिचय पत्र वितरण किया गया जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि *श्री *राधेश्याम जी कुमावत*( ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी केकडी) विशिष्ट अतिथि *श्री सत्यनारायण जी न्याति* (अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति केकडी), विशिष्ट अतिथि PEEO साहब भराई *श्री जय सिंह जी मीणा* तथा समारोह की अध्यक्षता शाला प्रधान श्री महावीर प्रसाद बसेर ने की इस अवसर पर BEEO ऑफिस केकडी के एलडीसी *श्री राकेश विजयवर्गीय* का OA पद पर पदोन्नत होने पर शाला परिवार द्वारा उनका सम्मान किया गया। शाला प्रांगण में सभी अतिथियों द्वारा 18 ट्री गॉर्ड लगाए गए। इस कार्यक्रम में श्री राधेश्याम जी कुमावत ने छात्रों को देशहित और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी साथ ही भविष्य में बड़े व्यक्ति एवं भामाशाह बनकर समाज उत्थान कार्य के लिए प्रेरित किया। वही न्याति जी ने जेंडर संवेदनशीलता पर प्रकाश डाला और प्रारंभिक शिक्षा में विद्यालयों के अध्यापकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के लिए वीरवाडा स्कूल को पहल करने का आह्वान किया ।
श्री जय सिंह जी मीणा ने सभी छात्र-छात्राओं को गहन अध्ययन करने तथा अपना लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रेरित किया इस कार्यक्रम में शाला परिवार की ओर से श्री बजरंग लाल जी खाती श्री मोहन लाल जी सैनी श्री अब्दुल गफ्फार तथा एसएमसी अध्यक्ष श्री धन्ना लाल जी गुर्जर तथा ग्राम के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बच्चे उपहार पाकर बहुत ही प्रफुल्लित थे beeo साहब स्कूल स्टाफ द्वारा स्कूल में किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री अब्दुल गफ्फार ने किया।

error: Content is protected !!