सिंध के गौरवमयी इतिहास को स्मृति दिवस पर किया याद

वैषाली सिंधी सेवा समिति वैषालीनगर एंव भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 14 अगस्त,2018 को सिंध स्मृति दिवस प्रेम प्रकाष आश्रम मार्ग वैषालीनगर स्थित श्रीझूलेलाल मंदिर में सांय 6 बजे श्री जी.डी.वरिन्दानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व्दारा भारत माता के पूजन व इष्टदेव श्रीझूलेलाल जी पर व्दीप प्रज्जवलन कर किया गया
जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है हमें अपनें पवित्र धरा देव भूमि सिंध को सदैव स्मरण करते हुए युवा पीढी को प्रेरणा देती है ऐसे विचार मुख्य वक्ता श्री निरंजन शर्मा विभाग संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वंय सेवक संध,अजमेर नें प्रकट किये । सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चानी व प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी नें कहा कि सिंध के गौरवमयी इतिहास व भारतमाता पूजन के कार्यक्रम पूरे देष में सभी इकाईयों व्दारा आयोजित किये जा रहे हैं । जिससे विधार्थियों व युवाओं को सिंध के इतिहास की जानकारी दी जा रही है । राजस्थान संरक्षण धरोहर प्रौन्नति प्राधिकरण के सदस्य कवंलप्रकाष किषनानी ने कहा कि सिंध मिलकर अखंण्ड भारत बनेगा और महाराजा दाहरसेन के बलिदान को सदैव प्रेरणा लेते रहेगें ।
इस अवसर पर मषहूर गायक श्री होतचंद मोरियानी व्दारा देष भक्ति गीत ‘‘हल त हली पेहन्जी सिंध में हथ लाय डिस… कु.लक्षिता व्दारा ‘‘जाग सिंधी जाग वेल सुमंण जी न आहे‘‘ कु. हेमा व्दारा ‘‘अचो त बारो अचो सिंध जो नक्षो डिसो‘‘ देष भक्ति गीतो पर नृत्य किया गया व रेखा खेमानी व्दारा ‘‘सिंध मुहिंजी अम्मां तुहिंजी संुह मथा‘‘ देष भक्ति गीत गाया गया । स्वागत भाषण अध्यक्ष जी.डी.वरिन्दानी व्दारा दिया तथा आभार महासचिव प्रकाष जेठरा व्दारा प्रकट किया गया । कार्यक्रम का संचालन होतचंद मोरयानी व्दारा किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में शंकर टिलवानी, जयप्रकाष मंधाणी, खुषीराम ईसरानी, नेवंदराम बसरमलानी, ईष्वरदास जेसवानी, वासुदेव गिदवानी, किषन केवलानी, पुरूषोतम जगवानी, रमेष रायसिंधानी, भैरूमल षिवनानी, गोवर्धन बालानी, गोविन्दराम कोडवानी,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

(प्रकाष जेठरा)
महासचिव
मे. 9414279062

error: Content is protected !!