पानी से क्षतिग्रस्त होने वाली ऋषि घाटी की सड़क बनेगी सीमेण्ट कंकरीट की

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 19 अगस्त। पुष्कर रोड़ स्थित ऋषि घाटी गंज क्षेत्र की सड़क पानी व अन्य कारणों से बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है जिससे क्षेत्रवासियों व पुष्कर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। इस मार्ग पर सीमेण्ट कंकरीट की सड़क बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 15 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। यह जानकारी आज शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने दी।
देवनानी ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु 227.40 लाख की राशि की स्वीकृत गत दिनों जारी की गई है जिनके टेण्डर प्रक्रियाधीन है तथा शीघ्र ही सड़कों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुष्कर रोड़ स्थित ऋषि घाटी गंज क्षेत्र की सड़क निर्माण हेतु 15 लाख व जनाना हास्पीटल से ग्राम माकड़वाली बस स्टेण्ड तक सड़क निर्माण हेतु 18 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम हाथीखेड़ा में सड़क निर्माण हेतु 30 लाख की राशि तथा ग्राम खरेखड़ी से अजयपाल मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु 30 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी द्वारा फायसागर रोड़ पर संत कंवरराम काॅलोनी से टेलिफोन एक्सचंेज चैराहे तक सड़क की चैड़ाई बढाने के कार्य हेतु 40 लाख की राशि एवं नागफणी रोड़ पर सड़क निर्माण हेतु 17 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
इसके साथ ही लोहाखान टेम्पों स्टेण्ड से पुलिस लाईन विद्यालय तक सड़क की चोड़ाईकरण एवं सड़क निर्माण हेतु 40 लाख की राशि एवं ग्राम माकड़वाली में राजमार्ग से मुख्य गांव को जोड़ने वाले कच्चे मार्ग पर सड़क निर्माण हेतु 37.40 लाख की राशि सरकार ने स्वीकृत की है।

error: Content is protected !!