वाजपेयी जी की अस्थियां होगी पवित्र पुष्कर सरोवर में विसर्जित

देश के हर खास और आम नागरिकों के लाड़ले , सरल व्यक्तित्व और ईमानदार राजनेता के रूप में विख्यात रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियां कल पवित्र पुष्कर सरोवर में पूरे सम्मान के साथ विसर्जित की जाएगी । श्री वाजपेयी का अस्थि कलश राजस्थान सरकार के मंत्री अरुण चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता लेकर यहां पहुंचेंगे । जयपुर से पुष्कर के बीच बगरू , दूदू , किशनगढ़ , अजमेर मे भी कई जगह अटल जी की अस्थियों को आम जनता के दर्शनार्थ रखा जाएगा जहां आम नागरिक उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे ।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के मंत्री अरुण चतुर्वेदी आज अटल जी के अस्थि कलश लेने दिल्ली जाएंगे । वहां से तीन अस्थि कलश लेकर कल सुबह तक जयपुर पहुंचेंगे । सैनी के अनुसार अटल जी की अस्थियां पुष्कर सरोवर , चंबल नदी और माही नदी में विसर्जित की जाएगी । बीजेपी के जिला देहात अध्यक्ष प्रो. बी पी सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की अस्थियां पूरे सम्मान के साथ पुष्कर सरोवर में विसर्जित की जाएगी जिसकी तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

विसर्जन से पूर्व बीजेपी नेताओं के साथ उन सभी आम नागरिकों को जो अटल जी के प्रति श्रद्धा भाव रखते है उन्हें पुष्पांजलि करने का अवसर दिया जाएगा । खास बात यह है कि अटल जी विराट और सरल शख्सियत के जैसा ही सम्मान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा उन्हें देने के प्रयास किये जा रहे है । यही वजह है कि विसर्जन से पूर्व अजमेर में आयोजित होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिले के सभी मंत्री गण, विधायक , जिला प्रमुख , एडीए चेयरमेन , नगर निगम महापौर , नगर पालिका चेयरमेन , सहित पार्षदगण , सभी सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित संगठन से जुड़े जिले के कई बड़े नेता , मंडल अध्यक्ष एवं आम कार्यकर्ता शामिल होकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे ।

*पुष्कर में तीर्थ पुरोहितों , सर्व ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधियो सहित कई सामाजिक संगठन के लोग देंगे अटल जी को श्रद्धांजलि •••*
अस्थि कलश के पुष्कर पहुंचने पर संभवतया ब्रम्ह घाट पर पुष्पांजलि का आयोजन किया जाएगा जहां स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ,सर्व ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधि , महिला कार्यकर्ता , बीजेपी पदाधिकारी एवं पार्षदगण , सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि श्रद्धेय अटल जी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । इसके पश्चात पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वर्गीय अटल जी की अस्थियों को सरोवर के जल में विसर्जित कर उनकी आत्मिक शांति के लिए भगवान ब्रम्हा जी से प्रार्थना की जाएगी ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171960*

error: Content is protected !!