विद्यार्थी देश की प्रगति, एकता और अखंडता में योगदान दे-कुमावत

केकड़ी
भारत विकास परिषद केकड़ी द्वारा आज राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अशोक सिंघल थे,मुख्य वक्ता विद्याभारती चित्तोड़ प्रान्त के सचिव कृष्णगोपाल कुमावत थे कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी ने की विशिष्ठ अतिथि शारीरिक शिक्षक बिरदी चन्द वैष्णव व एसडीएमसी सदस्य अनिल राठी परिषद सचिव बहादुर सिंह शक्तावत थे,प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां भारती, मां सर्श्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,परिषद के प्रकल्प प्रभारी श्याम सुंदर माहेश्वरी,राजेश विजय, पुरुषोत्तम शर्मा राकेश तोषनीवाल अशोक काबरा अनिल दत्त भगवान स्वरूप माहेश्वरी शिवकुमार बियानी बंसी लाल जांगिड़ यज्ञ नारायण सिंह रुपेंद्र पारीक पुरुषोत्तम काबरा लक्ष्मीनारायण अनिल जैन रामधन प्रजापत महेश मंत्री सर्वेश विजय सूर्यप्रकाश विजय गोविंद गर्ग श्रीमती अक्षय बाला आभा बेली,सरिता विजय राधा माहेश्वरी सुनीता तोषनीवाल,गायत्री शर्मा ने अतिथियों, विद्यालय के गुरुजनों का तिलक लगाकर दुपट्टा व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया तथा सभी विध्यार्थियो के तिलक लगा कर अभिनन्दन किया,प्रारम्भ में प्रकल्प प्रभारी श्याम सुंदर माहेश्वरी ने परिषद के प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी व गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम क्यो जरूरी है इस बारे में बताते हुए कार्यक्रम की महत्ता बताई,परिषद सचिव बहादुर सिंह शक्तावत ने परिषद का परिचय प्रस्तुत करते हुए परिषद की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया,
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता किशन गोपाल कुमावत ने विद्यार्थियों से समर्पण भाव से शिक्षा ग्रहण करने अच्छे संस्कार प्राप्त करने आदि के बारे में विभिन दृष्टांतो के माध्यम से प्रेरित करने साथ ही विभिन्न विद्वानों के दृष्टांत दिकर शिक्षको से भी समर्पण भाव से शिक्षा देने व विद्यार्थियों की मदद करने का आव्हान किया व भारत विकास् परिषद को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए साधुवाद दिया,मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अशोक सिंघल ने सभी का विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत करते हुए गुरु शिष्य परम्परा पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के परीक्षा परिणाम अनुशासन व शैक्षिक वातावरण के बारे में अवगत कराया,विशिष्ट अतिथि अनिल राठी ने परिषद के कार्यो की प्रशंसा करते हुए संस्कार प्रकल्प के बारे में बताया ओर विगत दिनों जेएनयू में उच्च शिक्षित विद्यार्थियों द्वारा देश विरोधी कृत्य की चर्चा करते हुए बताया कि वे शिक्षित थे पर संस्कारित नही थे इसीलिए विद्यार्थियों को संस्कारित होने की अपील करते विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई,परिषद की अक्षय बाल कोठारी ने गुरु शिष्य परम्परा पर विशेष प्रकाश डालते हुए अपने गुरुजनों व बड़ो का आदर करने की छात्रो से अपील की ,विशिष्ट अतिथि बिरदी चन्द वैष्णव ने परिषद की विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से कीये जा रहै सेवा व संस्कार के कार्यो की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से इन्हें अपनाने का आव्हान किया,कार्यक्रम में विद्यालय के 60 गुरुजनों व 1900 विद्यार्थियों का व वंदन व अभिनन्दन किया गया,परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी ने विद्यालय में प्रार्थना सभा,शैक्षिक -सह शैक्षिक गतिविधियों व अनुशासन की प्रशंसा करते हुए सरकारी विद्यालयों में श्रेष्ठ विद्यालय बताते हुए विद्यालय परिवार का कार्यक्रम हेतु आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन रामधन प्रजापति ने किया,

error: Content is protected !!