अटल जी के अस्थि कलष पर पुष्पांजलि अर्पित की

अजमेर 23 अगस्त भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धा श्री अटल बिहारी वाजपेयी अस्थि कलश यात्रा आज दोपहर बजे अजमेर महानगर में आई अस्थि कलश यात्रा मे स्वर्गीय श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने तथा पुष्पांजलि करने यात्रा मार्ग पर तथा 6 प्रमुख स्थानों पर बनाए गए प्वाइंटों पर अपार जनसमूह ने उमड़कर पुष्पांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय श्री वाजपेयी को पुष्पांजलि देने वालों में सभी राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक ,व्यापारिक, औद्योगिक, बुद्धिजीवी संगठनों के लोगों के साथ ही यात्रा मार्ग पर मौजूद व्यापारियों तथा राहगीरों ने भी अटूट श्रद्धा के साथ स्वर्गीय श्री वाजपेयी जी की अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री देश के सर्वमान्य नेता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार दिनांक 23 अगस्त को जयपुर से शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ,महिला बाल विकास मन्त्री अनिता भदेल एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया अस्थी कलश लेकर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय तिराहे से अजमेर मे प्रवेश किया जिसकी अगवानी भाजपा अध्यक्ष अरविन्द यादव ,महपोर धर्मेन्द्र गहलोत ,अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेडा ,जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने कि।
इस अवसर पर तिराहे पर यात्रा का संयोजन भाजपा वरिष्ठ नेता सुभाष काबरा, अमित भंसाली, राजू शर्मा, सुखदेव रावत आदि ने किया एवं अशोक रावत ,राजेन्द्र रावत, गिरधारी लाल अग्रवाल ,मदन सिंह रावत आदि कई भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की है
अंबेडकर सर्किल पर यात्रा पहुंचने से पूर्व की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा ,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, जितेंद्र चौहान, मनोज डीडवानिया,अशोक राठी ने संभाली एवं यात्रा पहुचने पर सभी कार्यकर्ताओ एवं आमजन ने पंक्तिबद्ध होकर नम आंखो से श्रद्धांजलि अर्पित की एवं देशभक्ति के नारे लगाकर माहोल को देश्भक्तिमय बना दिया
अम्बेडकर सर्किल पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता, पार्षद जे के शर्मा ,धर्मेन्द्र शर्मा , राजेन्द्र राठोड ,महेन्द्र जादम् एवं बजरंग मण्डल पदाधिकारी सत्यनारायण शर्मा ,श्याम पंवार , राजेश तम्बोली ,रमेश तलवार ,बृजेन्द्र सोढ़ा,राहुल भारद्वाज आदि उपस्तिथ रहे
अंबेडकर सर्किल से यात्रा कचहरी रोड होते हुए गांधी भवन पहुंची जिसका विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
गांधी भवन चौराहे पर वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेश जैन ,जिला महामंत्री जय किशन पारवानी ,रमेश सोनी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी ,योगेश शर्मा पूनम मारोठिया, चंद्रेश सांखला, विनीत कृष्ण पारीक ,रश्मि शर्मा ने व्यवस्था संभाली
गांधी भवन चौराहे पर मदार गेट नया बाजार डिग्गी बाजार नाला बाजार कवंडसपुरा आदि के व्यापारिक संगठनों ने एवं क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने गांधी भवन पर उपस्थित होकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित की
गांधी भवन से स्टेशन रोड क्लॉक टॉवर बाटा तिराहा मार्टिन ब्रिज होते हुए
अलवर गेट चौराहे पर यात्रा का संयोजन पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, हरीश झाम्ंानानी, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत ,उपमहापौर संपत सांखला, मंडल अध्यक्ष मुकेश खिंची, बलराज कच्छावा,जोगेंद्र ठाकुर ने किया
9 नंबर पेट्रोल पंप पर यात्रा का संयोजन मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा, राजेश घाटे, प्रशांत यादव ,मुकेश मीणा व मनीष मारोठिया ,रंजन शर्मा , सीमा गोस्वामी ने किया
हितेश डाबरिया, पिंकी गुर्जर सहित बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों व अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
मनुहार गार्डन के बाहर महात्मा ज्योतिबा फुले जागृति संस्थान के अध्यक्ष पूनम चंद मारोठिया ,मनीष मारोठिया ,मदन कच्छावा,हनुमान कच्छावा सहित अनेक लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की
पर्वतपुरा बाईपास चौराहे पर पूर्व जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल, घनश्याम जांगिड़, डॉ प्रिय शील हाडा ,आर्थिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा,तिलक रावत सहित भारी तादाद में उपस्थित व्यापारियों उद्यमियों चिकित्सकों ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
अजमेर महानगर के इस अंतिम पॉइंट पर श्रद्धांजलि के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेडा, महापौर धर्मेंद्र गहलोत ,देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी पी सारस्वत ,श्री किशन सोनगरा, धर्मेश जैन ,रासा सिंह रावत, हरीश झामनानी ने देश के सर्वाधिक लोकप्रिय दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी अस्थि कलश यात्रा आगमन को इतिहास में अंकित होने वाली तिथि बताते हुए कहां की श्री अटल बिहारी वाजपेई सर्व वर्ग हितकारी नेता थे तथा पक्ष विपक्ष सबको साथ लेकर चलने में पूरा विश्वास रखते थे अजातशत्रु वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकलने से अजमेर महानगर का वातावरण पावन तथा आशामय हुआ है जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने अजमेर से बांसवाड़ा बेणेश्वर धाम जा रही इस यात्रा के मार्ग में अजमेर महानगर को भी सम्मिलित किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का आभार व्यक्त किया है अजमेर महानगर में चल रही इस यात्रा में किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी पी सारस्वत पूरे मार्ग में साथ रहे
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने इस संपूर्ण अस्थी कलश यात्रा मार्ग पर बाजारों में सभी पॉइंट पर कॉर्डिनेट संपर्क करने के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों श्री शिव शंकर हेड़ा, धर्मेंद्र गहलोत ,सतीश बंसल, रमेश सोनी, घीसूलाल गढ़वाल ,सोहन शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
अनीश मोयल
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी
शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!