भाजपा शहर जिला अजमेर और देहात जिला की बैठक संपन्न

अजमेर 30 अगस्त भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर और देहात जिला अजमेर की संयुक्त बैठक आज स्थानीय होटल दाता इन्न में संपन्न हुई। इस बैठक में शहर एवं देहात संगठन के कार्यों आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा में रूपरेखा सुनिश्चित करने एवं मार्गदर्शन देने अजमेर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री माननीय श्री वी सतीश जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों से संगठनात्मक चर्चा की
श्री सतीश ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी माह में राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे और इस दरमियान आयोजित संभागीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे अजमेर संभाग का सम्मेलन आगामी 18 सितंबर को नागौर में प्रस्तावित है इसमें संपूर्ण संभाग से शक्ति केंद्र प्रभारी तथा ऊपर के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता भाग लेने नागौर जाएंगे
श्री वी सतीश ने कहा कि विगत दिनों जयपुर में आयोजित प्रधानमंत्री लाभार्थी सम्मेलन हो या उसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के राज्य में प्रवास हो तथा पिछले 4 तारीख को गौरव यात्रा का शुभारंभ हो इन सब को लेकर राज्य में सकारात्मक माहौल बना है तथा राजस्थान की जनता पुरे राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हुई है श्री वी सतीश ने सभी मंडलों में नए पुराने सभी कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध कर कार्यकर्ताओं से 72 घंटे 3 दिन तक विस्तारक योजना चलाकर मतदाता संपर्क अभियान नव मतदाता संपर्क अभियान का आह्वान किया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छोटे व्यापारियों की बैठक चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रबुद्ध वर्ग, प्रगतिशील किसान, अवार्ड खिलाड़ी ,यूथ क्लब, छात्रसंघ, ओबीसी जातियों आदि वर्गों से मिलने का सू व्यवस्थित अभियान चलाएगी
बैठक में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बीरमदेव सिंह ने इस संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए विगत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की चर्चा के साथ ही आगामी दिनों में चल रहे विभिन्न सम्मेलनों की भी चर्चा करते हुए पार्टी के प्रांत स्तर पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों के विषय में विचार व्यक्त किए बैठक के प्रारंभ में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने अपने स्वागत भाषण में बैठक में मौजूद सभी जिला पदाधिकारियों विधायकों निकाय अध्यक्षों मंडल अध्यक्षों, प्रधान व वरिष्ठ नेताओं का स्वागत करते हुए इस संकल्प को दोहराया कि राजस्थान में पुन भारतीय जनता पार्टी की सरकार वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बनेगी यादव ने कहा कि पत्थरबाजी की जो घटनाएं देशभक्तों पर कश्मीर में होती रही है उसकी पुनरावृत्ति राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के लोग बौखला कर कर रहे हैं और राज्य की मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा तथा जनसंवाद में कांग्रेस पदाधिकारियों के पुत्र संबंधी लोग पत्थरबाजी करके अपनी विक्षिप्त मानसिकता का परिचय दे रहे हैं जो निंदनीय है कार्यक्रम के आखिर में देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी पी सारस्वत ने आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय संगठन सह मंत्री को विश्वास दिलाया कि शहर एवं देहात जिले से भारतीय जनता पार्टी सभी निर्धारित लक्ष्यों के पूरे परिणाम देने के लिए तत्पर हैं बैठक का संचालन शहर जिला महामंत्री रमेश सोनी ने किया बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ,अजमेर जिला संगठन प्रभारी तुलसीराम शर्मा ,विधायक भागीरथ चौधरी, सुरेश रावत ,शत्रुघ्न गौतम ,ंकं अध्यक्ष शिव शंकर हेडा ,महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत,पूर्व विधायक किशन कोगटा , जय किशन पारवानी, सतीश बंसल, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ,सरिता गेना, पवन जैन, सोम रतन आर्य , प्रसन्न मेहता, हितेश डाबरिया, तान सिंह रावत ,अशोक सिंह रावत, अरविंद गिरधर शर्माय डॉदीपक भाकर ,पवन जैन ,राजकुमार ललवानी ,राजेश शर्मा ,दीपक सिंह, अनीश मोयल, अनुपम गोयल, अनुज माथुर ,राजेश भाटी रविंद्र जसोरिया तिलक सिंह रावत ,संजय खंडेलवाल पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया ,जितेंद्र चौहान, प्रशांत यादव ,मुकेश मीणा ,अमृतलाल नाहरिया, बलराज कच्छावा ,नरपत सिंह कच्छावा ,गीसू गढ़वाल, सोहन शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रष्मि शर्मा, सुलोचना शुक्ला, उषा, किरण जोषी, मुकेश कुमार खिची, विशाल वर्मा ,मोहन राजोरिया ,अशोक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनीश मोयल
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी
शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!