महापुरूषो के नाम स्वीकृत कॉलोनियों के नाम बदलने से सिंधी समाज में भारी रोष

अजमेर – 31 अगस्त – अजमेर विकास प्राधिकरण पूर्व में नगर सुधार न्यास अजमेर
द्वारा महापुरूषों महाराजा दाहरसेन व शहीद हेमू कालाणी के नाम से स्वीकृत आवासीय कॉलोनी का नाम परिवर्तित करने पर सिन्धी समाज ने राजस्थान की मुख्यमंत्री व स्वायत शासन मंत्री से मांग की है कि ऐसे महापुरूषों के नाम से स्वीकृत कॉलोनियों के नाम यथावत रखे जाये।
महासमिति के महासचिव हरि चंदानानी ने जानकारी देते हुये बताया कि आज समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी से सिन्धी समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया कि पूर्व में राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये महापुरूष सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन व आजादी के आदंोलन में शहीद हुये शहीद हेमू कालाणी के नाम पर आवासीय कॉलोनियों को स्वीकृत कर नाम दिया गया था उन्हें निरस्त करने से समाज के प्रबुद्धजनों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री व स्वायत शासन मंत्री से पुनः कॉलोनी विकसित करने की मांग की है। समाज ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेडा से आमजन हित में कॉलोनियों को विकसित करने के बजट के साथ शीघ्र लॉटरी द्वारा आमजन को प्लॉट उपलब्ध करवाने का निर्णय लेकर अजमेर स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग करें।

(हरि चंदनाणी)
मो.9649750811

error: Content is protected !!