संस्कृति द स्कूल में जन्माष्टमी पर मची कृष्ण भक्ति की धूम

(नन्हें मुन्नों ने धरे कृष्ण राधा के रूप , सजी नयनाभिराम झांकियाँ)
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर संस्कृति द स्कूल में जन्माष्टमी के पूर्व का भव्य आयोजन किया गया । जन्माष्टमी का आयोजन संस्था के चेयरमेन सीताराम गोयल व निदेषक मुकेष गोयल के सानिध्य में किया गया । सर्वप्रथम चेयरमेन निदेषक व प्राचार्य ले कर्नल ए.के त्यागी ने कृष्ण भगवान की मंत्रोत्चार के साथ पुजा अर्चना की , तत्पष्चात् नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने ’’ वो कृष्णा है’’ भजन पर मनमोहक प्रस्तुति दी , कक्षा एल. के. जी. के विद्यार्थियों ने ’’कान्हा सो जा ज्ररा’’ भजन पर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुषान्गिनी भाटी ने कृष्ण का व प्रांजल शर्मा ने राधा का मनमोहक रूप् रचकर शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा एच. के .जी. के बच्चों ने ’राधा गोरी गोरी’ पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लुटी।
भारतीय षास्त्रीय संगीत के विभागाध्यक्ष डा.रजनीष चारण के निर्देषन में सम्पन्न कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये गए। दही हाँडी उत्सव में सभी का उत्साह चरम सीमा पर था। प्रधानाचार्य ले.कर्नल ए. के त्यागी ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कृष्ण के कर्मयोग से प्रेरणा लेने की सीख दी। कार्यक्रम के अन्त में आरती हुई व तत्पष्चात् प्रसाद वितरित किया गया ।

error: Content is protected !!