अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलाकिंग कार्य

गाडिया रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/प्रस्थान समय में परिवर्तित रेलसेवाऐं
अजमेर मण्डल के अजमेर-मारवाड़ जं रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है इस हेतु मांगलियावास –बांगरग्राम स्टेशनों के बीच रेल प्रशासन द्वारा प्री नॉन इण्टर लाकिंग, नॉन इण्टर लाकिंग तथा पोस्ट नॉन इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण दिनांक 12.09.18 से 01.10.18 तक इस रेल खंड पर संचालित कुछ गाडिओं का संचालन प्रभावित होगा।
उपरोक्त कार्य के कारण गाडिया रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/प्रस्थान समय में परिवर्तित रेलसेवाऐं निम्नानुसार होंगी:-
रद्द रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक प्रारम्भिक स्टेषन से रद्दीकरण की दिनांक रद्द फेरे
1. 19411 अहमदाबाद-अजमेर एक्सप्रेस 20.09.18 से 30.09.18 तक 11
2. 19412 अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21.09.18 से 01.10.18 तक 11
3. 59601, मारवाड जं.-अजमेर पैसेंजर 15.09.18 से 01.010.18 तक 17
4. 59602, ़ अजमेर-मारवाड पैसेंजर 14.09.18 से 30.09.18 तक 17

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
क्र सं गाडी संख्या स्टेषनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेषन से आंषिक रद्द की दिनांक
1. 54805,अहमदाबाद-जयपुर पैसेंजर मारवाड़ जं.- जयपुर 14.09.18 से 29.09.18 तक
2. 54806,जयपुर – अहमदाबाद पैसेंजर जयपुर -मारवाड़ जं. 15.09.18 से 30.09.18 तक
3. 14801, जोधपुर-इन्दौर जोधपुर-अजमेर 25.09.18 से 30.09.18 तक
4. 14802, इन्दौर-जोधपुर अजमेर-जोधपुर 24.09.18 से 29.09.18 तक
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक परिवर्ति मार्ग दिनांक (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 24.09.18 से 30.09.18 तक
2. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर 23.09.18 से 29.09.18 तक
3. 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला मारवाड ज-जोधपुर- फुलेरा 18.09.18, 22.09.18,
25.09.18 तथा 29.09.18
4. 19264 दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर फुलेरा -जोधपुर- मारवाड ज. 20.09.18, 24.09.18,
27.09.18 तथा 01.10.18
5 19269 पोरबंदर-मुज्ज्फरपुर मारवाड ज-जोधपुर- फुलेरा 20.09.18, 21.09.18,
27.09.18 तथा 28.09.18
6 19270 मुज्ज्फरपुर – पोरबंदर फुलेरा -जोधपुर- मारवाड ज. 23.09.18, 24.09.18,
30.09.18 तथा 01.10.18
7 19413 अहमदाबाद- कोलकाता आनंद-गोधरा-रतलाम 12.09.18, 19.09.18 तथा 26.09.18
8 19414 कोलकाता -अहमदाबाद रतलाम -गोधरा- आनंद 15.09.18, 22.09.18 तथा 29.09.18

प्रस्थान समय में परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्ज्फरपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.09.18 को लामाना स्टेशन से 42 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19263, पोरबंदर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.09.18 को लामाना स्टेशन से 1 घंटा 12 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस का खैरथल स्टेशन पर होगा ठहराव
दिनांक 5.09.18 के स्थान पर अब दिनांक 15.09.18 से होगा 02 मिनट का ठहराव

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए किशनगंज-अजमेर- किशनगंज एक्सप्रेस का दिनांक 5.09.18 के स्थान पर अब दिनांक 15.09.18 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए खैरथल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 14.09.18 को किशनगंज स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खैरथल स्टेशन पर 15.57 बजे आगमन एवं 15.59 बजे प्रस्थान करेगी इसी प्रकार गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस दिनांक 17.09.18 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खैरथल स्टेशन पर 16.05 बजे आगमन एवं 16.07 बजे प्रस्थान करेगी ।
नोटः-पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार यह ठहराव दिनांक 05.09.18 से दिया जाना था, परन्तु अब इसे बढ़ाकर दिनांक 15.09.18 कर दिया गया है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!