विद्युत आपूर्ति बांधित

ब्यावर, 11 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 केवी आशापुरा माता फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 12 सितम्बर को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में आशापुरा माता मंदिर, भाटी कॉलोनी, सैक्टर नं.4, राठी हॉस्पिटल, जवाहर भवन, मुक्ता मिश्री के सामने, लोकाशाह नगर के बाहर चक्की के पास, सेन्टपॉल स्कूल के पीछे, नानेश नगर, उगम राज मेहता वाला ट्रॉसफार्मर, शास्त्रा नगर, टेलीफोन कॉलोनी, पार्श्वनाथ अस्पताल चौराहा आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 11 सितम्बर। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में सिंचाई परिसर में 3 एम.एम वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार ब्यावर तहसील परिसर में 4, मांगलियावास में 2, पीसागंन में 2, नसीराबाद में 6 एवं गोविन्दगढ़ में 2 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार 1 जून 2018 से 11 सितम्बर 2018 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर सिंचाई परिसर में 562, ब्यावर तहसील परिसर में 606, जवाजा में 445, टॉडगढ़ में 223, मांगलियावास 358, पीसागंन में 476, नसीराबाद में 356, पुष्कर में 427 एवं गोविन्दगढ़ में 223 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
तालाबों का गैज
ब्यावर, 11 सितम्बर। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 11 सितम्बर 2018 तक मकरेड़ा में 8.1, जवाजा में 7.9, राजियावास में 1.2, बलाड़ में 3.5, शिवसागर न्यारा में 6.6, पुष्कर सरोवर में 6.6, शेरों का बाला में 7.9 एवं कालीकांकर में 1.3 फीट जल की आवक हुई है।–00–
बुधवार को विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 11 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 केवी आईओसी फीडर के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण निम्न 33/11 केवी सबस्टेशन से संबंधित क्षेत्रा की विद्युत आपूर्ति 12 सितम्बर को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार सेदरिया जीएसएस से निकलने वाले फीडरों में 11 केवी उदयपुर रोड़ फीडर, 11 केवी विजयनगर रोड़ फीडर, 11 केवी पाली बाजार फीडर, 11 केवी नून्द्रीमालदेव फीडर, 11 केवी आशापुरा माता फीडर, 11 केवी देलवाड़ा रोड़ फीडर एवं गोविन्दपुरा जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडरो में 11 केवी सेन्दड़ा रोड़ फीडर, 11 केवी हाउसिंग बोर्ड फीडर, 11 केवी पीएचईडी फीडर, 11 केवी सिरोला फीडर, 11 केवी जालिया फीडर संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–

error: Content is protected !!