प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की एक दिवसीय कार्यषाला

अजमेर शहर के खानपुरा नन्दघर में ब्लॉक स्तरीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ता, आषा सहायोगिनी तथा खानपुरा केन्द्र के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लाभार्थी उपस्थित हुए। महिला अधिकारिता के सहायक निदेषक, श्रीमान नगेन्द्र तोलम्बिया एवं श्री नितेष यादव द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यषाला का शुभारम्भ किया गया। इनके द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा महिला अधिकारिता की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उपनिदेषक महोदया श्रीमती अनुपमा टेलर द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पोषण माह के बारे में बताया गया। खुषी परियोजना से श्रीमान विक्रमसिंह जी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व खुषी परियोजना द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में बताया गया। अजमेर-षहर के सहायक निदेषक श्रीमान नितेष यादव द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। श्रीमती मनजीत कंवर द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे समझाया गया तथा आंगनबाडी मानदेय कर्मियों व लाभार्थियों से संबंधित प्रोत्साहन राषि की ऑनलाईन जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका को प्रषस्ति-पत्र देके सम्मानित किया गया। अजमेर-षहर की कार्यकर्ता, शक्ति-नगर से सपना , अंजू बागरिया बस्ती केन्द्र से डिम्पल, मीरा, बावडीपाडा केन्द्र से गायत्री, अनिता, क्रिष्चयनगंज-द्वितीय से शारदा शर्मा, फरीदाबाद केन्द्र से चांद कंवर, मीना नाथ को प्रषस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री ओमप्रकाष दाधीच, श्री अब्दुल मुबीन, श्रीमती अल्का शर्मा, श्रीमती सुमन टांक, श्री मनीष तथा सहायक कर्मचारी श्री भंवरलाल कटारिया उपस्थित रहे। अतं में सहायक निदेषक श्री नितेष यादव द्वारा प्रधानमंत्री योजना से संबंधित आयोजित होने वाले आगामी पोषण अभियान में कार्मिकों को बढ-चढ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा उपस्थित संभागियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

(नितेष यादव)
सहायक निदेषक,
समेकित बाल विकास सेवाऐं
अजमेर-षहर

error: Content is protected !!