अजमेर-जयपुर-अजमेर प्रतिदिन स्पेषल सवारी गाड़ी का संचालन

रेलवे प्रषासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अजमेर-जयपुर-अजमेर प्रतिदिन स्पेषल सवारी गाड़ी का दिनांक 15.09.18 से 30.09.18 तक संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 09640, अजमेर-जयपुर स्पेषल सवारी गाड़ी दिनांक 15.09.18 से
30.09.18 (16 ट्रिप ) तक अजमेर से प्रतिदिन 18.13 बजे रवाना होकर 22.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09639, जयपुर-अजमेर स्पेषल सवारी गाड़ी दिनांक
15.09.18 से 30.09.18 (16 ट्रिप ) तक जयपुर से प्रतिदिन 05.35 बजे रवाना होकर 09.20 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

समय-सारणी निम्नानुसार होगी
09640, अजमेर-जयपुर प्रतिदिन स्पेषल स्टेषन 09639, जयपुर-अजमेर प्रतिदिन स्पेषल
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
– 18.13
अजमेर 09.20 –
18.29 18.30 मदार जं. 08.50 08.52
18.38 18.39 लाडपुरा 08.20 08.22
18.46 18.47 गेगल आखरी 08.09 08.10
18.53 18.55 किशनगढ 07.51 07.53
19.05 19.06 मंडावरिया 07.42 07.43
19.12 19.13 तिलोनिया 07.34 07.35
19.19 19.20 गहलोता 07.27 07.28
19.27 19.28 साखुन 07.19 07.20
19.35 19.36 साली 07.10 07.11
19.44 19.45 दंातड़ा 07.00 07.01
19.51 19.52 नरेना 06.53 06.54
19.58 19.59 भांवसा 06.46 06.47
20.07 20.12 फुलेरा 06.33 06.38
20.20 20.21 हिरनोदा 06.23 06.24
20.27 20.28 ढिन्डा – –
20.34 20.35 आसलपुर जोबनेर 06.13 06.14
20.43 20.44 बोबास – –
20.51 20.52 श्योसिंहपुरा 05.59 06.00
20.57 20.58 धानक्या – –
20.07 21.08 कनकपुरा 05.46 05.47
22.50 – जयपुर – 05.35

इस गाड़ी में 07 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बें होगें।

नोटः- मांगलियावास-बंागड़ग्राम रेलखण्ड के मध्य नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 54805/54086, जयपुर-अहमदाबाद सवारी गाड़ी के जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर स्टेषनों के मध्य आंषिक रद्द रहने के कारण यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिल सकेगा।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
नोटः- उत्तर पष्चिम रेलवे का आप फेसबुक एवं ट्वीटर पेज /NWRailways पर भी अवलोकन कर सकते है।

error: Content is protected !!