मोदी की सरकार ने किसानों को कर्ज माफी देकर राहत प्रदान की

केकड़ी/नागौर 18 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज नागौर में किसान मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के किसान केवल वर्षा पर ही निर्भर रहते थे और अनावृष्टि व अतिवृष्टि के कारण कई बार जीवन यापन करने के लाले पड़ जाते थे वे कर्ज के बोझ तले दब जाते थे भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐसे किसानों को कर्ज माफी देकर राहत प्रदान की,साथ ही देश मे आजादी के बाद से किसानों की फसल नष्ट होने से परेशान थे परिवार कष्ट में रहता था पर नरेंद्र मोदी की सरकार ने आपदा राहत के नियम बदले जिससे कम खराबे पर भी किसान को मुआवजा मिल सके, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किसानों को अपनी मिट्टी की जांच कराकर उसके अनुसार फसल बोने व खाद पानी देकर अच्छी फसल लेने के लिए सोइल हेल्थ कार्ड दिलाये,रबी व खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना देकर आजादी के बाद पहली बार किसान के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया,जैतून व खजूर की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया,किसान पूर्व में खाद की किल्लत से परेशान रहता था लाइनों में लगता था क्योकि यूरिया की कालाबाजारी होती थी किसानों को नही मिलती थी पर भाजपा सरकार ने यूरिया को नीम कोटेड करके इस कालाबाजारी को बंद किया अब किसान को खाद के लिए नही भटकना पड़ता है,भाजपा ही किसानों का दुखदर्द समझती है,इसलिए आगे आने वाले विधानसभा व 2019 के लोकसभा चुनावो में पुनः भाजपा की सरकार बनाये ,शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको तो ये भी मालूम नही है कि खरीफ व रबी की फसल कब होती है भाजपा के प्रधानमंत्री,मंत्री विधायक सभी जनता से जुड़े है किसानों से जुड़े है वे किसानों के दुख दर्द समझते है,आज भाजपा सरकार के हाथों में ही देश सुरक्षित है ,पहले कोई भी कभी भी भारत मे घुस आता था और बम फोड़ कर चले जाता था लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब देने के बाद आतंकी गतिविधियों में कमी आई पर इस पर भी विपक्षियों के पेट मे दर्द हुआ,उन्होंने किसानों से पूछा कि वापस नरेंद्र मोदी की सरकार,राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार बननी चाहिये कि नही इस पर पांडाल में बैठे हजारो किसानों ने दोनो हाथ खड़े कर समर्थन देते हुए भाजपा की सरकार बनाने की बात कही,केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में नागौर क्षेत्र के किसानों की ग्वार सहित अन्य फसले समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था करे तथा नागोरी नश्ल के बेल बहुत महंगे होते है इसलिए उनकी खरीद बिक्री में नियमो को परिवर्तित करते हुए किसानों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे,प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को उठाने का आव्हान किया,समारोह को राज सरकार की मंत्री अनिता भदेल अजय सिंह सहित किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया,
मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नागौर सांसद व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी सहित किसान मोर्चा कार्यकर्ताओ ने 51 किलो की माला पहनाकर हल जेली व तलवार भेंट कर स्वागत किया,किसान सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी,नागौर संसद व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी,किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी राजस्थान के प्रभारी वी सतीश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर,राजस्थान सरकार के मंत्री यूनुस खान,अजय कीलक, प्रभु लाल सैनी,अनिता भदेल,वासुदेव देवनानी, विधायक हबीबुर्रहमान सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

शक्तिकेन्द्र व पार्टी पदाधिकारियों का सम्मेलन भी हुआ सम्पन्न
नागौर खेल स्टेडियम में मंगलवार को अजमेर सम्भाग के शक्ति केंद्र प्रभारियों ,पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियो के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओ में विजयमन्त्र फूंका ।

error: Content is protected !!