वीर तेजा मेला में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम

ब्यावर, 18 सितम्बर। वीर तेजा मेला संयोजक नरेश कनौजिया के अनुसार 19 सितम्बर को प्रातः 10 बजे सुभाष उद्यान में पार्षद दल द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता, 11.30 बजे कब्डडी प्रतियोगिता फाईनल, दोपहर 12 बजे बॉलीबॉल प्रतियोगिता फाईनल, दोपहर 1 बजे झण्डे वालों को नारियल की रस्म तेजा चौक ब्यावर में, मध्याह्न 3 बजे लोक नृत्यु प्रतियोगिता का आयोजन एवं सायं 5 बजे ग्रामीण व शहरी महिलाओं के मध्य रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता होगी, रात्रि 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री श्रीसीमेन्ट लिमिटेड के सहयोग से मयूर इवेन्ट्स के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री गुलाबचंद कटारिया गृहमंत्रा राजस्थान सरकार होंगे, अध्यक्षता श्री भगवती प्रसाद सारस्वत जिला अध्यक्ष अजमेर देहात भाजपा करेंगे, अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री राजेन्द्र राठौड़ पंचायती राज्य मंत्रा राजस्थान सरकार एवं विशिष्ट श्री पी.एन.छंगाणी निदेशक, श्री संजय मेहता अध्यक्ष, अरविन्द्र खीचा संयुक्त अध्यक्ष श्री सीमेन्ट लिमिटेड़ ब्यावर, गोविन्द सिंह मुच्छल समाजसेवी, नितेश गोयल, सुरेश वैष्णव आदि मौजूद रहेंगे।
तेजा मेला के तहत 20 सितम्बर को सायं 5 बजे जल-झूलनी एकादशी पर तेजा चौक पर रेवाड़ी का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सायं 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम सुभाष उद्यान में नगर परिषद के सहयोग से आर.के. ऑर्केस्ट्रा ब्यावर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर देहात होंगे। अध्यक्षता दलपतराज मेवाड़ा नेता प्रतिपक्ष ब्यावर द्वारा, अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री अजय शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष, श्री माणक डाणी पूर्व विधायक ब्यावर , विरेन्द्र सिंह रावत, श्री मनोज चौहान, श्रीमती चन्द्रकाता मिश्रा, डॉ. एस.सी.जैन आदि मौजूद रहेंगे।–00–

error: Content is protected !!