एडवांस लॉ कॉलेज छात्रों को आगे बढाने को कर्त संकल्पित -चारण

केकड़ी
एडवांस लॉ क्लासेस के निदेशक कुमेर दान चारण ने संस्थान के जयपुर व जोधपुर से प्रशिक्षित छात्र छात्राओं राजस्थान विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य विधि के लिए पूनम विश्नोई को प्रथम रेंक,अभिषेक कल्ला को जोधपुर विश्वविद्यालय में कनिष्ठ विधि अधिकारी में प्रथम रेंक,मानप्रकाश चौधरी के सीबीआई में पी पी पद पर 27 वी रेंक ,सहायक आचार्य विधि के पद पर जेता राम के 10 वी रेंक,नेमीचंद के 33 वी रेंक,कीर्ति पाल सिंह के 35 वी रेंक,आरिफ मोयल के 40 वी रेंक,दीपेंद्र शेखावत के 46 वी रेंक,संजुलता छंगाणी के 48 वी रेंक,रा.वी.वी.नि. लि.में कनिष्ठ विधि अधिकारी के पद पर विनीता कालिया के 5 वी रेंक,महिपाल सिंह के 7वी रेंक,विकास यादव के 9 वी रेंक प्राप्त करने पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,साथ ही चारण ने कहा कि एडवांस लॉ क्लासेज कानून के छात्रों को आगे बढ़ाने को कृत संकल्पित है,
ज्ञात रहे कुमेर दान चारण खुद राजकीय सेवा में मजिस्ट्रेट के पद से त्यागपत्र देकर राज्य के नोनिहालो को लॉ के क्षेत्र में आगे वढाने के लिए समर्पित है।वे केकड़ी में भी पदस्थापित रहे और राजकीय सेवा से त्यागपत्र देकर न्याययिक शिक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया,

error: Content is protected !!