16 से 27 सितम्बर, 2018 तक मनाया जाएगा पर्यटन पर्व

विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को होगा समारोह पूर्वक आयोजन
अजमेर, 18 सितम्बर। पर्यटक स्वागत केन्द्र द्वारा 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। साथ ही भारत सरकार द्वारा 16 से 27 सितम्बर तक पर्यटन पर्व आयोजित किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री संजय जौहरी ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 20 सितंबर को मीनू मनो विकास संस्थान चाचियावास के सहयोग से विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं को पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। दल को जिला कलक्टर आरती डोगरा के द्वारा प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम, प्राचार्य फूड क्राफ्ट संस्थान, अजमेर व भारतीय पुरातत्व सर्वेंक्षण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ऎतिहासिक आनासागर बारादरी पर 26 सितंबर को प्रातः 11ः00 बजे से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं व फूड क्राफ्ट संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा सफाई अभियान, कच्छी घोड़ी नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर के अवसर पर रेलवे स्टेशन, अजमेर, राजकीय संग्रहालय एवं पुष्कर में जयपुर घाट पर आगन्तुक पर्यटकों का माला पहना कर परम्परागत तरीेके से स्वागत किया जाएगा। साथ ही जयपुर घाट पर नगाड़ा- शहनाई वादन की प्रस्तुति होगी। राजकीय संग्रहालय में दोपहर 12 बजे से कच्छी घोड़ी नृत्य एवं कालबेलियां नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने के साथ-साथ संग्रहालय का भ्रमण भी कराया जाएगा। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय में 27 सितंबर को प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

विधानसभा अजमेर दक्षिण में होगा करोडो रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास
अजमेर, 18 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल द्वारा बुधवार 19 सितम्बर को करोडो रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास करेगी। मंत्री भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सुबह 9 बजे वार्ड संख्या 27 तेजाजी की नाडी पाल्या बेरा, माखुपुरा, अजमेर में पानी की पाईप लाईन का शिलान्यास करेंगी। इसके पश्चात सुबह 10 बजे वार्ड संख्या 27 नानक्या खेडा, माखुपुरा, अजमेर में सडक का शिलान्यास, सुबह 11 बजे वार्ड संख्या 26 पंचवटी कॉलोनी, आदर्श नगर, अजमेर में सडक का शिलान्यास, दोपहर 12 बजे वार्ड संख्या 28 गणेश नगर, रावत मौहल्ला, बालुपुरा गॉव, आदर्श नगर, अजमेर में सडक का शिलान्यास किया जाएगा। सांय 4 बजे वार्ड संख्या 29 अशोक विहार कॉलोनी गली संख्या 9 व 10 गढी मालियान, अजमेर में सडक का शिलान्यास, सांय 5 बजे वार्ड संख्या 22 गली नंबर 5 सी, न्यू गोविन्द नगर, रामगंज, अजमेर सडक का शिलान्यास करेगी। इसके पश्चात् शाम 7 बजे पीएनबी बैंक के सामने, रामगंज, अजमेर में गणेश आरती में भाग लेंगी।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 18 सितम्बर । केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए अजमेर जिले के पूर्व सैनिकों के आश्रित अपने ऑनलाइन आवेदन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट पर 15 नवंबर तक कर सकते हैं। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल ने दी।

श्रीराम वड्ल्रे का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 18 सितम्बर । राजस्थान नदी बेसन एवं जल संसाधन आयोजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वड्ल्रे 20 सितम्बर को जवाहर रंगमंच में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय कार्यशाला में भाग लेंगे।

कैलाश मेघवाल का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 18 सितम्बर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल गुरूवार 20 सितम्बर को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत संभाग स्तरीय कार्यशाला में भाग लेंगे।

शस्त्रों को जमा कराए स्थानीय थाने में
अजमेर, 18 सितम्बर । विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारकों के हत्यार स्थानीय पुलिस थाने में जमा करवाने होंगे।
जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने बताया कि जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अजमेर जिले की राजस्व सीमा में निवासरत समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र स्थानीय थाने में जमा करवाकर इसकी रसीद प्राप्त करनी होगी। चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक इनके शस्त्र अनुज्ञा पत्र निलम्बित किए गए हैं।

आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिला अव्वल
अजमेर, 18 सितम्बर । राज्य स्तर पर जुलाई महिने की जारी आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की रैंकिंग में जिला अव्वल रहा हैं। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी के रूप में रामसर के डॉ. राजीव जैन, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में श्रीनगर के डॉ. अशोक कालरा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के रूप में अजमेर के डॉ. के.के.सोनी को चुना गया है। यह अजमेर जिले के लिए एक उपलब्धि है।

error: Content is protected !!