संस्कृति स्कूल के बच्चों द्वारा गीत के माध्यम से गणपति आराधन

आज दिनांक 18-9-18 को यूनाइटेड मुहिम अजमेर द्वारा ‘पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव’ का छठा दिन समारोहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि आज के कार्यक्रम के अतिथि थे – श्रीमती प्रीति चौधरी , कर्नल ऐ के त्यागी , रागिनी चतुर्वेदी , अधिवक्ता अजय त्रिपाठी , अधिवक्ता दीपक शर्मा एवं अधिवक्ता राहुल भारद्वाज।
कार्यक्रम का आरम्भ प्रथम पूज्य गणपति की आरती से हुआ।
आरती के पश्चात संस्कृति स्कूल के बच्चों ने अपनी गायिकी का रंग बिखेरा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक स्मिता भार्गव ने बताया कि डॉक्टर रजनीश चारण के निर्देशन में संस्कृति स्कूल के बच्चों ने विभिन्न राग छेड़ कर उपस्थित जनसमूह को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
इस के पश्चात *आप का मंच* कार्यक्रम के दौरान मंच अजमेरवासियों का रहा जिस में विभिन्न प्रतिभाओं ने अपने फ़न का जादू दिखाया।
सभी अतिथियों ने इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व मिट्टी के गणपति पूजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक ज़रूरी क़दम बताया।
कार्यक्रम के अंत में अनिता भार्गव ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ रघुवंशी द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!