अपने घर की तरह शहर को भी साफ रखें

नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
अजमेर/ पर्यावरण मित्र गणेश महोत्सव के तहत बुधवार 19 सितम्बर को आनासागर चैपाटी के निकट जेटी पर नाट्यवृंद थियेटर ग्रुप के कलाकारों ने रंगकर्मी उमेश कुमार चैरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ’’ये है अजमेर’’ का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। नाटक में विविध रोचक व हास्यप्रद दृश्यों के माध्यम से अपने घर की तरह स्कूल, मौहल्ले और शहर के सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं फैलाने और तालाब व नालियों में पाॅलिथिन नहीं डालने का आह्वान किया गया। इसमें बताया गया कि स्वच्छता रखने पर ही हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। सहनिर्देशक अंकित शांडिल्य ने सूत्रधार की भूमिका निभाई तथा इमरान खान, मोहित कौशिक, नीतेश माथुर और यश हरवानी ने प्रभावी अभिनय कर दर्शकों की खूब तालियाॅं बटोरी। अंत में बच्चों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने स्वच्छता का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!