जलझूलनी ग्यारस पर ठाकुर जी ने किया जल विहार

केकड़ी 20 सितंबर।
जलझूलनी एकादशी के अवसर पर गुरुवार को नगर के तेलियान मन्दिर,चारभुजा मन्दिर,शर्र्वेश्वर महादेव मंदिर,लक्ष्मी नाथ मंदिर विश्वकर्मा मन्दिर,लोढ़ा चोक मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों से ठाकुर जी को गाजे बाजे के साथ बेवाण में बैठाकर नगर भृमण करवाकर चारभुजा मन्दिर के पास बड़े तालाब में जलविहार करवाया गया व आरती करके पुनः अपने अपने मन्दिरो में पहुचकर पुनः ठाकुर जी की आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया,इस दौरान रास्तेभर भक्तजन ठाकुर जी की पूजा कर ठाकुर जी के बेवाण के नीचे से परिक्रमा कर मन्नत मांग रहे थे,नगर के सभी मार्गो पर पुलिस जाब्ता तैनात था।

निकटवर्ती बघेरा ग्राम में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर सम्पूर्ण गांव के मन्दिरो से ठाकुर जी को शोभायात्रा के रूप में वराह सागर पर लाया गया शोभायात्रा में शृद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे,यहां विशेष रूप से निर्मित नावों में ठाकुर जी को जलविहार करवाकर पुनः मन्दिर पहुचकर पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया गया,

error: Content is protected !!